iPhone 17 के लॉन्च होते ही सस्ता हो गया iPhone 16, बैंक ऑफर्स से डबल फायदा

10 Sep 2025

Photo: ITG

Apple iPhone 17 के लॉन्च होते ही iPhone 16 की कीमत में भारी कटौती हो गई है. Apple के ऑफिशियल पोर्टल पर iPhone 16 के दाम में 10 हजार रुपये की कटौती हुई है.

सस्ता हुआ iPhone 16

Photo: ITG

iPhone 16 ऑफिशियल पोर्टल पर 69,900 रुपये में लिस्टेड है, जिसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इससे पहले यह कीमत 79,900 रुपये थी.

ये है नई कीमत

Photo: ITG

Apple पोर्टल पर iPhone 16 को खरीदने पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. इस ऑफर के तहत 5 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा. ये ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड पर है.

बैंक ऑफर्स भी मौजूद

Photo: ITG

iPhone 16 में 6.1 Inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का यूज किया है. कॉम्पैक्ट साइज में आने वाला ये फोन पॉपुलर भी रह चुका है.

iPhone 16 का डिस्प्ले

Photo: ITG

iPhone 16 में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का यूज किया है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए Apple GPU (5-core graphics) का यूज किया है.

iPhone 16 का चिपसेट

Photo: ITG

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें प्राइमरी 48MP सेंसर और सेकेंडरी 12MP सेंसर हैं. 12MP का फ्रंट कैमरा दिया है.

iPhone 16 का कैमरा सेटअप

Photo: Apple.com

iPhone 16 Plus की कीमत भी घटा दी हैं. 128GB वेरिएंट की कीमत अब 79,900 रुपये हो गई है, जबकि पुरानी कीमत 89,900 रुपये थी.

iPhone 16 Plus भी सस्ता

Photo: ITG

iPhone 16 Plus में 6.7 Inch का डिस्प्ले दिया गया है. iPhone 16 और 16 Plus वेरिएंट में मुख्य अंतर डिस्प्ले का है.

16 Plus में बड़ा डिस्प्ले

Photo: Apple.com

iPhone 17 सीरीज में Plus वेरिएंट को लॉन्च नहीं किया है, इस साल कंपनी ने iPhone Air को लॉन्च किया है. यह Apple का सबसे स्लिम iPhone है, जिसकी थिकनेस 5.6mm है.

आया iPhone Air

Photo: ITG