14 Dec 2025
Photo: Apple.com
Apple iPhone Pro वेरिएंट ने हमेशा से ही लोगों को अट्रैक्ट किया है. ट्रिपल रियर कैमरा के साथ बेहतर प्रोसेसर और कई अच्छे फीचर्स मिलते हैं. आइये उनके बारे में जानते हैं.
Photo: Apple.com
आमतौर पर प्रो वेरिएंट को 1 लाख रुपये से ज्यादा कीमत में लॉन्च किया जाता है. अब Apple iPhone 15 Pro 256GB बहुत ही सस्ते दाम में मिल रहा है. यह हैंडसेट आधे दाम में लिस्टेड है.
Photo: ITG
iPhone 15 Pro 256GB की लॉन्चिंग प्राइस 1,19,900 रुपये थी और अब इस हैंडसेट को करीब आधी कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है. यह स्मार्टफोन 62,953 रुपये में सेल किया है. यह डील Jiomart पर है.
Photo: Apple.com
iPhone 15 Pro 256GB को बैंक ऑफर्स के साथ और भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. यहां कई बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं, जो अपने आप में बेहद ही खास हैं.
Photo: Apple.com
iPhone 15 Pro में 6.1 inch का सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और डायनेमिक आयलैंड कटआउट का यूज किया है.
Photo: Apple.com
iPhone 15 Pro में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. अन्य दो सेंसर 12-12MP के है. सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया है.
Photo: Apple.com
iPhone 15 Pro 256GB में A17 Pro चिपसेट का यूज किया है. यह एक पावरफुल चिपसेट है. इसमें पावरफुल परफोर्मेंस मिलती है.
Photo: Apple.com
iPhone 15 Pro हैंडसेट में वायरलेस चार्जिंग को आसान बनाने के लिए MagSafe का सपोर्ट दिया है. साथ ही यह हैंडसेट USB C केबल के साथ आता है.
Photo: Apple.com
iPhone 15 Pro हैंडसेट कई जगह से आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है. Jiomart का यह ऑफर चुनिंदा पिनकोड पर मिल रहा है.
Photo: Apple.com