10 Sep 2025
Photo: ITG/Cyrus John
Apple ने न्यू iPhone को अनवील कर दिया है, जिनके नाम iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और 17 Pro Max हैं. कंपनी ने AirPods Pro 3 और न्यू Apple Watch को भी लॉन्च कर दिया है.
Photo: ITG/Cyrus John
iPhone 17 में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले दिया, जिसका स्क्रीन साइज 6.3-inch है. इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट और 3000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें A19 चिप है.
Photo: ITG/Cyrus John
Apple ने अपना सबसे स्लिम iPhone लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम iPhone Air है. इसमें 5.6mm की थिकनेस और 6.5-inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें सिंगल 48MP का कैमरा दिया है.
Photo: ITG/Cyrus John
Apple iPhone 17 Pro सीरीज के तहत दो हैंडसेट को लॉन्च किया है, जिसमें एक 17 Pro और दूसरा 17 Pro Max है. इस सीरीज में कई पावरफुल फीचर्स को शामिल किया है.
Photo: ITG/Cyrus John
iPhone 17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें तीनों ही सेंसर 48MP के हैं. इसमें TelePhoto कैमरा को भी 48MP का कर दिया है.
Photo: ITG/Cyrus John
Apple ने Watch Ultra 3 को भी लॉन्च कर दिया है. इसमें बड़ा बैटरी बैकअप, बड़ा डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग, Hypertension अलर्ट , बेहतर ड्यूरेबिलिटी और सेटेलाइट कम्युनिकेशन की सर्विस मिलती है.
Photo: ITG/Cyrus John
Apple ने तीन साल बाद नेक्स्ट जनरेशन AirPods Pro को लॉन्च किया है. इनके अंदर रियल टाइम वॉयस ट्रांसलेशन का फीचर मिलेगा. कंपनी ने बताया कि ये दुनिया का बेस्ट ANC वाले TWS हैं.
Photo: ITG/Cyrus John
AirPods Pro 3 के अंदर यूजर्स को हार्ट रेट ट्रैकिंग की भी सुविधा मिलेगी. इससे कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर भी हैं.
Photo: Apple.com
Apple Watch Series 11 को भी अनवील किया है. इसकी कीमत ---- अमेरिकी डॉलर रखी है. इसमें 5G कनेक्टिविटी और Hypertension अलर्ट को शामिल किया है.
Photo: ITG/Cyrus John