अब यहां शुरु हुई Apple Days Sale, मिल रहा बंपर ऑफर

28 Dec 2025

Photo: ITG

Apple Days Sale की शुरुआत हो चुकी है, इस सेल के दौरान ढेरों ऑफर्स, डिस्काउंट और कैशबैक आदि मिल रहा है. यह सेल विजय सेल्स पर शुरू हुई है. 

Photo: ITG

Apple Days Sale के दौरान iPhone, iPhone Air, मैकबुक, आईपैड, एयरपोड्स को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. 

Photo: ITG

ऐपल डेज सेल के दौरान का बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. यहां HDFC, ICICI, SBI बैंक समेत ढेरों ऑप्शन देखने को मिलेंगे. 

Photo: ITG

ऐपल डेज सेल 4 जनवरी तक जारी रहेगी. इस सेल का फायदा ऑनलाइन स्टोर्स या विजय सेल्स के स्टोर पर विजिट करके उठा सकते हैं. 

Photo: ITG

iPhone 16 (128GB) को सेल्स के दौरान 60,990 रुपये में लिस्ट किया है. ऑफिशियल स्टोर पर यह 69,990 रुपये में लिस्ट है.

Photo: ITG

iPhone 15 (128GB) को काफी सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. विजय सेल्स पर यह हैंडसेट 51,490 रुपये में आता है. 

Photo: ITG

Apple AirPods 4 को विजय सेल्स से 11,790 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा AirPods Pro 3, AirPods Pro 2 आदि को भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. 

Photo: Apple.com

iPhone Air को 90,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 4 हजार रुपये तक का कैशबैक हासिल किया जा सकेगा. 

Photo: Apple.com

MacBook की शुरुआती कीमत 64,990 रुपये है. इसके साथ और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं.    

Photo: Apple.com