10 Sep 2025
Credit: Apple
Apple ने अपने लेटेस्ट iPhones, Watch और AirPods को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ खास एक्सेसरीज को लॉन्च किया है.
Credit: Apple
कंपनी ने नया फोन केस लॉन्च किया है. साथ ही लैनयार्ड लॉन्च किया है. कंपनी ने Crossbody Strap को इंट्रोड्यूस किया है.
Credit: Apple
क्रॉसबॉडी स्ट्रैप एक रस्सी है, जिसे आप अपने iPhone के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप फोन से कनेक्ट कर सकते हैं.
Credit: Apple
आप इस स्ट्रैप के साथ अपने फोन को लटका सकते हैं. कंपनी ने इस रस्सी को 5900 रुपये में लॉन्च किया है, जिसे 10 कलर में खरीदा जा सकता है.
Credit: Apple
5900 रुपये... इसकी कीमत को सुनकर चौंकिए मत. क्योंकि इसके साथ ही आपको फोन का केस भी खरीदना होगा.
Credit: Apple
iPhone के लिए आपको 5900 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करने होंगे. यानी इस पूरे मैकेनिज्म को इस्तेमाल करने के लिए आपको लगभग 12 हजार रुपये खर्च करने होंगे.
Credit: Apple
हालांकि, ये ऐपल प्रोडक्ट्स की आधिकारिक कीमत है. जल्द ही मार्केट आपको थर्ड पार्टी एक्सेसरीज मिलने लगेंगी, जो कम कीमत में आएंगी.
Credit: Apple
ऐपल ने इस इवेंट में iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया है.
Credit: ITG
इन सभी फोन्स के अतिरिक्त कंपनी Watch Series 11, Watch SE3 और Watch Ultra 3 के साथ AirPods Pro 3 को लॉन्च किया है.
Credit: ITG