बड़ी कंपनी खरीदने के लिए तैयार हैं Apple CEO Tim Cook, बस ये है शर्त

01 Aug 2025

Credit: AP

AI की रेस में पिछड़ रहा ऐपल अब अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार है. Apple CEO टिम कुक ने गुरुवार को इसका संकेत दिया है.

AI के लिए खर्च करेंगे पैसे 

Credit: AP

उन्होंने ज्यादा डेटा सेंटर बनाने या सेगमेंट में मौजूद बड़े प्लेयर्स को खरीदने तक का संकेत दिया है, जिससे कंपनी अपने कंपटीशन को टक्कर दे पाए.

कंपटीशन में निकलना है आगे

Credit: AP

AI की रेस में Apple, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट से पिछड़ गया है और कंपनी खुद को रेस में बनाए रखने के लिए बड़ी कीमत अदा करने को तैयार है.

पिछड़ गई है कंपनी 

Credit: Reuters

गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के AI असिस्टेंट व चैटबॉट पर लाखों यूजर्स मौजूद हैं. दोनों ही कंपनियां अच्छी ग्रोथ के साथ ही और पैसे खर्च करने की प्लानिंग कर रही हैं. 

गूगल रेस में निकला आगे 

Credit: Reuters

स्मार्टफोन के बाजार में भी इसका असर दिखने लगा है. जहां एंड्रॉयड फोन्स में AI फीचर्स मैच्योर हो गए हैं. वहीं ऐपल में ये अनस्टेबल दिखते हैं. 

फीचर्स में दिख रहा असर 

Credit: Reuters

ऐपल के तीसरे क्वार्टर रिजल्ट की कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान जब एक एनालिस्ट ने Apple के AI प्लान्स पर सवाल किया, तो टिम कुक ने जवाब दिया. 

AI पर दिया जवाब 

Credit: Reuters

उन्होंने बताया कि ऐपल 7 छोटी कंपनियों को इस साल एक्वायर कर चुकी हैं और एक बड़ी कंपनी को खरीदने के लिए भी तैयार है.

7 कंपनियों को किया एक्वायर

Credit: Reuters

टिम ने कहा, 'हम कंपनी का साइज नहीं देखते हैं. हालांकि, अब तक हमने इस साल जिन कंपनियों को एक्वायर किया है, वो छोटी हैं.'

CEO ने क्या कहा? 

Credit: Reuters

ऐपल छोटी-छोटी कंपनियों को एक्वायर कर रहा है, जिनके पास स्पेशलाइज टेक्निकल टीम है. हालांकि, अब कंपनी बड़े प्लेयर्स की तलाश में भी है.

बड़े प्लेयर की है तलाश

Credit: Reuters