10 Sep 2025
Photo: Reuters
Apple iPhone 17 Pro और 17 Pro Max को Cosmic Orange कलर वेरिएंट में पेश किया है. X पर कुछ यूजर्स ने इसको iPhone 17 Pro का भगवा एडिशन कहा.अन्य कलर वेरिएंट सिल्वर और डीप ब्लू हैं.
Photo: Reuters
Apple के लेटेस्ट मॉडल में iPhone 17 Pro सीरीज सबसे पावरफुल हैं. इसमें बेहतरीन चिपसेट, शानदार कैमरा और कई दमदार फीचर्स दिए हैं.
Photo: Reuters
iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. इसमें 512GB और 1TB वेरिएंट स्टोरेज के भी ऑप्शन दिए हैं.
Photo: AP
iPhone 17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें तीनों ही कैमरा सेंसर 48MP-48MP के हैं. 18MP फ्रंट कैमरा दिया है.
Photo: AP
iPhone 17 Pro के अंदर 48MP का Telephoto Camera दिया है, जिसकी मदद से 8X Zoom का फीचर मिलेगा.
Photo: Apple.com
iPhone 17 Pro के अंदर A19 Pro प्रोसेसर का यूज किया है, जिसको लेकर खुद कंपनी का दावा है कि यह सबसे ज्यादा एफिसिएंट चिपसेट है. इससे बेहतरीन परफोर्मेंस मिलेगी.
Photo: ITG
iPhone 17 Pro के साथ Apple का न्यू 40W USB-C एडेप्टर मिलेगा, जिसकी मदद से न्यू iPhone सिर्फ 20 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जाएगा. iPhone 17 Pro के अंदर Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा.
Credit: Credit name
iPhone 17 Pro के अलावा भी कई हैंडसेट को लॉन्च किया है. इसमें iPhone 17, iPhone Air और Apple Watch का नाम शामिल है.
Credit: Credit name
iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है, जिसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. वहीं, iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 149900 रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 229900 रुपये है.
Photo: AP