Apple की खास सेल शुरू, स्टूडेंट को मिलेंगे ये ऑफर और होगी 10 हजार की सेविंग  

17 june 2025

Apple ने अपनी एक नई सेल को लाइव कर दिया है, जिसका नाम Apple Back to School Offer है. इस सेल की शुरुआत 17 जून यानी मंगलवार से की गई है, जो 30 सितंबर तक चलेगी. 

Apple का ऑफर

यहां यूजर्स को एजुकेशन सेविंग के नाम पर AirPods या Apple Pencil को मुफ्त में घर लाने का मौका मिलेगा. हालांकि इसमें कुछ शर्तें भी हैं.

ऑफर के तहत मिलेंगे ये प्रोडक्ट 

Apple पोर्टल पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक Mac पर 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा की भी सेविंग की जा सकती है. यह फायदा स्टूडेंट और एजुकेटर्स को होगा.

10 हजार रुपये तक की सेविंग 

Apple के एलिजिबल Mac या iPad को अगर स्टूडेंट खरीदते हैं, तो उनको एजुकेशन ऑफर के तहत सेविंग करने का मौका मिलेगा. एलिजिबल प्रोडक्ट को मुफ्त में घर ला सकते हैं. 

प्रोडक्ट बंडल ऑफर 

iPad Air के साथ आप एजुकेशन सेविंग के तहत AirPods या Apple Pencil Pro को मुफ्त में खरीद सकते हैं. 

मुफ्त में ला सकते हैं घर 

MacBook Air या MacBook Pro के साथ स्टूडेंट Macgic Mouse/Magic Trackpad/magic Keyboad या AirPods 4 With Active Noise cancellation खरीद सकते हैं. 

मिल रहा है ये ऑफर 

iPad Air/iPad pro के साथ स्टूडेंट Apple pencil Pro/ Air Pods 4 को चुन सकते हैं और ऑफर के तहत खरीद सकते हैं.

iPad के साथ ऑफर 

इस ऑफर के तहत iPad Mini, iPad 10th Gen, Mac Mjin, Mac Pro, mac Studio या रिफर्बिश्ड हैंडसेट के साथ ऑफर नहीं मिलेगा. 

इनके साथ फायदा नहीं 

Apple पोर्टल और ऐप पर जाकर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. इस ऑफर के तहत स्टूडेंट को UNiDAYS पर स्टेटस को वेरिफाई करना होगा. इसके लिए एक प्रोसेस को कंप्लीट करना होगा. 

पूरी करनी होगी शर्त