लॉन्च होने वाले हैं 8 नए iPhone, लीक हुआ Apple का प्लान

21 Dec 2025

Photo: Unsplash

ऐपल अगले दो सालों में कई नए डिवाइस लॉन्च करने वाला है. कंपनी 8 नए मॉडल्स को 2026 से 2027 के बीच लॉन्च कर सकता है. 

कई iPhone होंगे लॉन्च 

Photo: Unsplash

The Information की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो सालों में ऐपल का पहला फोल्डिंग फोन और रिडिजाइन 20th एनिवर्सरी फोन लॉन्च होगा.

Photo: Unsplash

इसके साथ ही कंपनी अपडेटेड प्रो और बजट iPhones को भी लॉन्च करेगी. मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि कंपनी 2027 तक 8 मॉडल्स को लॉन्च करेगी.

Photo: Unsplash

कंपनी 2026 की शुरुआत में iPhone 17e लॉन्च कर सकती है. इसमें ग्लास बैक, मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग और नया C1X मॉडम मिलेगा.

Photo: Unsplash

2026 के सितंबर में iPhone 18 Pro और Pro Max को लॉन्च कर सकती है. संभव है कि कंपनी स्टैंडर्ड iPhone 18 को प्रो वेरिएंट के साथ लॉन्च नहीं करेगी.

Photo: Unsplash

2026 में ही कंपनी iPhone Fold को भी लॉन्च करेगी. वहीं 2027 की शुरुआत में कंपनी iPhone 18 और iPhone 18e को लॉन्च करेगी.

Photo: Unsplash

iPhone Air 2 को भी कंपनी लॉन्च कर सकती है. हालांकि, कमजोर सेल की वजह से कंपनी इसके डिजाइन में बदलाव करेगी.

Photo: Unsplash

iPhone 20 को कंपनी सितंबर 2027 में लॉन्च कर सकती है. ये कंपनी की 20वीं एनिवर्सरी पर लॉन्च होगा, जो नए अवतार में आएगा.

Photo: Unsplash

इस फोन में कर्व्ड ग्लास फ्रंट, बैक और एज पर मिलेगा. इसमें एज-टू-एज फुल डिस्प्ले और अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Photo: Unsplash