फास्ट हो जाएगी स्लो फोन की स्पीड, बदल लें ये सेटिंग्स

16 June 2025

पुराने स्मार्टफोन की स्पीड अक्सर स्लो हो जाती है, जिसके पीछे ढेरों वजह होती हैं. आज आपको फोन फास्ट करने की खास टिप्स बताने जा रहे हैं.  

स्मार्टफोन धीमा क्यों होता है?

स्मार्टफोन आजकल हमारे लिए बड़े ही काम का प्रोडक्ट है और धीरे-धीरे इसकी स्टोरेज भी फुल होने लगती है. इसकी वजह से मोबाइल स्लो हो जाता है. 

स्टोरेज भरने से दिक्कत

स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने की वजह से उसमें ढेरों फाइल्स स्टोर हो जाती हैं. पुराने हैंडसेट में यह संख्या बहुत ज्यादा होती है. पुराने फोन की स्पीड बेहतर करने के लिए जरूरी है कि कैशे फाइल्स को क्लियर करना होगा. 

कैशे क्लियर करें

स्मार्टफोन के अंदर ढेरों ऐप्स ऐसे होते हैं, जिन्हें यूज ही नहीं किया जाता है. ऐसे में अपने हैंडसेट के अंदर मौजूद पुराने ऐप्स को रिव्यू करें और गैर जरूरी ऐप्स को रिमूव कर दें.

बेकार ऐप्स हटाए

होम स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स और आइकन्स से फोन स्लो होता है. सिंपल स्क्रीन डिजाइन से परफॉर्मेंस बेहतर रहती है.

होम स्क्रीन क्लियर रखें 

ऑटो-सिंकिंग सर्विसेज बैकग्राउंड में चलती हैं और इसकी वजह से भी स्पीड स्लो हो जाती है. इन्हें बंद करने से बैटरी भी बचेगी.

बैटरी बचाने में करेंगे मदद

फोन को समय-समय पर रिस्टार्ट करने से बैकग्राउंड प्रोसेस बंद हो जाता है. ऐसे में आपको फोन की स्पीड बेहतर रहती है और वह स्लो नहीं होता है. 

फोन करें रिस्टार्

स्मार्टफोन में मौजूद सॉफ्टवेयर के लगातार अपडेट आते रहते हैं, अगर आपके हैंडसेट में पुराना OS है तो उसकी वजह से भी हैंडसेट स्लो हो सकता है. ऐसे में हम सलाह देते हैं कि अपने फोन को अप टू डेट रखें. 

सॉफ्टवेयर अपडेट कर

हमेशा ऐप्स को इंस्टॉल करने में समझदारी नहीं है, आप किसी सर्विस के लिए वेब ब्राउजर का भी उपयोग कर सकते हैं. 

वेब वर्जन भी करें ट्राई