हाईटेक किचन का नया ट्रेंड: एंड्रॉयड चिमनी में मिलेगा डिस्प्ले, स्पीकर्स

2 Oct 2025

Photo: Amazon

Amazon-Flipkart Sale के दौरान महंगे प्रोडक्ट को कम दाम में खरीद सकते हैं. किचन चिमनी पर भी कुछ शानदार डील्स मिल रही हैं, जिसको एंड्रॉयड चिमनी नाम दिया है. नोटः सभी फोटो सांकेतिक हैं. 

जारी है सेल 

Photo: AI Generated

हाईटेक चिमनी के अंदर कई हाइटेक फीचर्स मिलते हैं. मार्केट में बियोंड नाम का ब्रांड है, जिसके पास एंड्रॉयड चिमनी है. 

हाईटेक चिमनी 

Photo: AI Generated

एंड्रॉयड ओएस, डिस्प्ले और स्पीकर के साथ आनी वाली इस चिमनी का नाम Asteria Chimney है. आइए इसके कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.  

मिलेंगे हाइटेक फीचर्स 

Photo: AI Generated

एंड्रॉयड चिमनी की कीमत करीब 16 हजार रुपये से शुरू होती है. सेल के दौरान मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठाकर इसे सस्ते में घर ला सकते हैं.

इतनी है कीमत 

Photo: AI Generated

एंड्रॉयड चिमनी की बात करें तो इसमें 7 Inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही स्पीकर्स का सेटअप मिलता है. 

टैब जैसा डिस्प्ले 

Photo: AI Generated

एंड्रॉयड चिमनी के साथ आप अपनी पसंद के ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसमें Netflix, Jio Hotstar और Spotify ऐप्स का एक्सेस मिलता है. 

इन ऐप्स का एक्सेस 

Photo: AI Generated

एंड्रॉयड चिमनी की मदद से इसमें यूट्यूब पर खाने की रेसिपी का वीडियो प्ले कर सकते हैं. ऐसे में यह आपके कुकिंग एक्सपीरियंस को बदल सकता है. 

देख सकते हैं रेपिसी 

Photo: AI Generated

एंड्रॉयड चिमनी के सिस्टम में ग्रोसरी ऐप्स को शामिल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप रेसिपी का जरूरी सामान भी आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. 

ग्रोसरी ऐप्स से फायदा 

Photo: AI Generated

एंड्रॉयड चिमनी को लेकर ब्रांड का दावा है कि वे ऑटो क्लीनिंग का फीचर देते हैं. इससे आपको बार-बार क्लीन करने की जरूरत नहीं होगी. 

मिलता है ऑटो क्लीन फीचर 

Photo: AI Generated