एक हाथ में करोड़ों की वॉच, दूसरे में कलावा, ऐसे ग्लोबल अवॉर्ड लेने पहुंचे अनंत अंबानी 

11 Dec 2025

Photo: Instagram/@Indiatoday

रिलायंस इंडस्ट्रीज चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत का वॉच कलेक्शन अक्सर चर्चा में रहती है. हाल ही में वनतारा वाइल्डलाइफ रेसक्यू एंड कन्वर्वेशन सेंटर के लिए उनको इंटरनेशनल अवॉर्ड दिया गया. 

Photo: Instagram/@Indiatoday

अनंत अंबानी को ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर दिया गया है. ये अवॉर्ड उन लोगों को दिया जाता है, जो असल में जानवरों के संरक्षण के लिए काम करते हैं. 

Photo: Instagram/@Indiatoday

अनंत अंबानी ने इस समय एक खास वॉच को पहचना था, जो ऑरेंज कलर की स्ट्रैप्स के साथ आती है. इंस्टाग्राम अकाउंट सेलेबवॉचस्पॉटर ने अनंत अंबानी की वॉच के बारे में बताया है.

Photo: Instagram/@Indiatoday

इंस्टा अकाउंट के मुताबिक, अनंत अंबानी की कलाई में नजर आने वॉच असल में रिचर्ड माइल की है. इस वॉच के अंदर कीमती पत्थर का यूज किया गया है. 

Photo: Instagram/@Indiatoday

अनंत अंबानी की वॉच का पूरा नाम Richard Mille RM 056 विद ओरंज एसेंट्स है. इसके साथ मैचिंग ब्रेसलेट भी है. आइए इस वॉच की कीमत और फीचर्स जानते हैं.

Photo: Instagram/@Indiatoday

इंस्टा अकाउंट का दावा है कि इस वॉच की कीमत 45 करोड़ रुपये है. इसके अंदर कीमती पत्थर लगाए गए हैं. साथ ही इसमें पारदर्शी डायल मिलता है. 

Photo: Instagram/@Indiatoday

रिचर्ड माइल, असल में प्रीमियम वॉच तैयार करते हैं और हर एक मॉडल दूसरों से अलग होते हैं. हर एक मॉडल के चुनिंदा पीस तैयार होते हैं.

Photo: Instagram/@Indiatoday

अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान अनंत अंबानी अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ नजर आए थे. दोनों ने ही ट्रेडिशनल आउटफिट को पहना था. 

Photo: Instagram/@Indiatoday

वनतारा, असल में गुजरात के जामनगर में मौजूद है. यह एक सेंटर है, जहां पर पशु संरक्षण और पुनर्वास का काम किया जाता है. इसको रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन ने बनाया है. अनंत अंबानी अब इसका पूरा मैनेजमेंट संभालते हैं. 

Photo: Instagram/@Indiatoday