Amazon पर आ रही साल की सबसे बड़ी सेल Prime Day, मिलेगी 80% तक की छूट 

24 June 2025

Credit: AI Image

Amazon अपनी साल की सबसे बड़ी सेल लेकर आ रही है, जिसका नाम Prime Day Sale है. ऑफिशियल पोर्टल पर इसका बैनर लिस्टेड कर दिया है. 

Amazon की बड़ी सेल

Credit: AI Image

Amazon Prime Day Sale की शुरुआत 12 जुलाई से होगी, जो 14 जुलाई तक चलेगी. इसमें प्राइम मेंबर्स फायदा उठा सकेंगे.

Prime Day सेल कब होगी शुरू 

Credit: AI Image

Amazon Prime Day Sale के लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. इस पेज पर डील्स और डिस्काउंट की जानकारी दी है.

कई प्रोडक्ट पर पर डिस्काउंट

Credit: AI Image

Amazon India पर शुरू होने वाली इस सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे. यहां ICICI Bank और SBI Card की मदद से 10 परसेंट की सेविंग कर सकेंगे. 

मिलेगा बैंक ऑफर 

Credit: AI Image

Amazon India पर 12 जुलाई से शुरू होने वाली सेल के दौरान मोबाइल एंड असेसरीज पर 40% तक का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है.

फोन पर 40% तक का ऑफ 

Credit: AI Image

Amazon Prime Day सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन पर ऑफर्स मिलेगा. अभी सेल बैनर पर Samsung Galaxy S24 Ultra , OnePlus 13s, iQOO Neo 10 जैसे नाम शामिल हैं. 

इन फोन पर ऑफर्स

Credit: AI Image

Amazon prime Day के पेज पर बताया है कि इलेक्ट्रोनिक्स एंड असेसरीज पर 80% तक का ऑफ मिल सकता है. इस सेगमेंट में लैपटॉप, हेडफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच आदि शामिल हैं. 

इलेक्ट्रोनिक्स पर 80% तक ऑफ

Credit: AI Image

Prime Days Sale के तहत आप स्मार्ट टीवी और मिनी प्रोजेक्टर्स को भी सस्ते में घर ला सकते हैं. सेल पेज पर बताया है कि स्मार्ट टीवी पर 65 परसेंट तक का ऑफ मिल सकता है.

स्मार्ट टीवी पर भी मिलेगा ऑफ

Credit: AI Image

Amazon Prime Day Sale के दौरान AC पर भी बंपर ऑफर देखने को मिलेगा. सेल पेज पर बताया है कि होम एप्लाइसेंस कैटेगरी पर 65 परसेंट तक का ऑफ देखने को मिलेगा. 

AC पर भी मिलेगा ऑफर 

Credit: AI Image

Prime Day Sale के दौरान Alexa, Fire Tv और Kindle आदि को सस्ते दामों में घर ला सकेंगे. इन प्रोडक्ट पर 50% तक का ऑफ मिलेगा. 

आधे दाम में Alexa प्रोडक्ट 

Credit: AI Image