Paytm को टक्कर देने की तैयारी में Amazon? किया बड़ा ऐलान

03 Oct 2025

Photo: Unsplash

Amazon Pay ने नया पेमेंट इंटरफेस लॉन्च किया है, जिसमें आपको एक जगह पर सभी पेमेंट मोड्स मिलेंगे. साथ ही एक डैशबोर्ड भी मिलेगा.

पेश किया नया इंटरफेस 

Photo: Unsplash

आप UPI, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऐमेजॉन पे बैलेंस और ऐमेजॉन पे लेटर सभी विकल्पों को एक ही जगह पर एक्सेस कर पाएंगे. 

एक जगह पर मिलेंगे सभी मोड्स 

Photo: Unsplash

नए फीचर्स में कंपनी ने पर्सनलाइज रिवॉर्ड्स भी जोड़े हैं, जो हर ट्रांजेक्शन की वैल्यू को मैक्सिमाइज करते हैं. यूजर्स को नया डैशबोर्ड भी मिलेगा. 

नया डैशबोर्ड भी मिलेगा 

Photo: ITG

इस डैशबोर्ड पर की मदद से आप सभी बिल्स को मैनेज कर पाएंगे. यहां पर आपके बिल और सब्सक्रिप्शन सभी की डिटेल्स मिलेंगी. 

मिलेगी बिल की जानकारी 

Photo: Unsplash

आपको रिमाइंडर से लेकर ऑटो पेमेंट तक का विकल्प मिलेगा. इस अपग्रेड की वजह से यूजर्स आसानी से अपने फाइनेंशियल टास्क को पूरा कर पाएंगे. 

पूरे कर सकते हैं तमाम टास्क 

Photo: ITG

Amazon Pay के लेटेस्ट फीचर्स को एक्सेस करने के लिए आपको किसी दूसरे ऐप की जरूरत नहीं होगी. आप इसे ऐमेजॉन के ऐप से ही एक्सेस कर सकते हैं. 

कहां से कर सकते हैं एक्सेस 

Photo: Unsplash

आप UPI, कार्ड, ऐमेजॉन पे बैलेंस और पे लेटर जैसे सभी फीचर्स को एक जगह से एक्सेस कर सकते हैं. सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड को आसानी से मैनेज किया जा सकता है. 

मैनेज करना होगा आसान 

Photo: Unsplash

इसे एक्सेस करने के लिए आपको ऐमेजॉन ऐप पर दिख रहे वॉलेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां से आपको तमाम विकल्प दिखेंगे. 

वॉलेट पर करना होगा क्लिक 

Photo: ITG

यहीं पर आपको एक डैशबोर्ड भी दिखेगा. इस डैशबोर्ड पर आपको बिल और सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स मिलेगी. आप रिमाइंडर और ऑटो-पे भी सेट कर सकते हैं.

ऑटो-पे कर सकते हैं सेट 

Photo: Unsplash