Amazon Now सर्विस हुई लॉन्च, इन शहरों में 10 मिनट में होगी डिलीवरी

11 Sep 2025

Photo: Unsplash

Amazon ने अपनी 10 मिनट डिलीवरी सर्विस Amazon Now के विस्तार का ऐलान कर दिया है. इस सर्विस को आप दिल्ली, बेंगलुरू के बाद अब मुंबई में यूज कर पाएंगे.

10 Mins सर्विस हुई लॉन्च 

Photo: Unsplash

इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप सिर्फ 10 मिनट में कई प्रोडक्ट्स को इस शहरों में खरीद सकते हैं. इसके लिए कंपनी ने 100 माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर खोले हैं. 

कई शहरों में मिलेगी सर्विस 

Photo: Unsplash

कंपनी का कहना है कि उनका टार्गेट इस साल के अंत तक 100 नए स्टोर्स खोलने का है. इस सर्विस के तहत कंपनी चुनिंदा प्रोडक्ट्स को डिलीवर कर रही है. 

100 नए स्टोर्स खुलेंगे 

Photo: Unsplash

आप Amazon Now से ग्रॉसरी, पर्सनल केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, छोटे अप्लायंस और दूसरे प्रोडक्ट्स को ऑर्डर कर सकते हैं. 

क्या-क्या खरीद सकते हैं? 

Photo: Unsplash

ऐमेजॉन इंडिया के VP और कंट्री मैनेजर, समीर कुमार ने बताया कि इस साल की शुरुआत में कंपनी ने बेंगलुरू में अपनी सर्विस को शुरू किया था. 

इस साल शुरू हुई है सर्विस 

Photo: Unsplash

'पिछले कुछ महीनों में कंपनी को 25 फीसदी ज्यादा ग्रोथ मिली. प्राइम मेंबर्स इस सर्विस का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं.'

25% ग्रोथ मिलेगी 

Photo: ITG

इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप रोजमर्रा के कई आइटम्स सिर्फ 10 मिनट में अपने घर पर मंगा सकते हैं. कंपनी इस सर्विस का विस्तार भी कर रही है. 

10 मिनट में होगी डिलीवरी 

Photo: ITG

आपके एरिया में ये सर्विस मिल रही है या नहीं, इसका पता बहुत ही आसानी से लगाया जा सकता है. इसके लिए आपको ऐमेजॉन ऐप ओपन करना होगा. 

आपके एरिया में है या नहीं? 

Photo: ITG

इसके बाद आपको टॉप बैनर पर 10 Mins का आइकॉन खोजना होगा. अगर आपको ये ऑप्शन दिख रहा है, तो ये सर्विस आपके एरिया में काम कर रही है.

ऐसे करें चेक 

Photo: AI Generated