Amazon से 'महा-फायरिंग', अगले हफ्ते जा सकती है 16 हजार लोगों की नौकरी

23 Jan 2026

Photo: Unsplash

Amazon से 16 हजार लोगों को निकाला जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये छंटनी अगले हफ्ते हो सकती है. रायटर्स ने इसकी जानकारी दी है.

छंटनी का दूसरा राउंड 

Photo: Unsplash

ये छंटनी उस प्लान का हिस्सा है, जिसमें 30 हजार वॉइट कॉलर जॉब्स को घटाने का फैसला किया गया है. ये छंटनी इंटरनल ब्यूरोक्रेसी को खत्म करने के लिए की जा रही है.

Photo: Unsplash

कंपनी पहले ही 14 हजार लोगों को निकाल चुकी है, जो 30 हजार कर्मचारियों की छंटनी का पहला राउंड था. ये छंटनी अक्टूबर 2025 में हुई थी.

Photo: Unsplash

ले ऑफ की शुरुआत 27 जनवरी से हो सकती है. इसका असर ऐमेजॉन में काम करने वाले लगभग 10 फीसदी लोगों पर होगा, जिसमें भारतीय भी शामिल हैं.

Photo: Unsplash

ऐमेजॉन के कुल कर्मचारियों (ग्लोबल) की संख्या लगभग 15.8 लाख है. इसमें ज्यादातर लोग फुलफिलमेंट सेंटर और वेयरहाउस पर काम करते हैं.

Photo: Unsplash

रिपोर्ट्स की मानें तो इस छंटनी का असर कॉर्पोरेट और वॉइट कॉलर रोल्स पर पड़ेगी. इसमें AWS, रिटेल और ई-कॉमर्स ऑपरेशन, HR और प्राइम वीडियो के डिपार्टमेंट शामिल हैं. 

Photo: Unsplash

ये छंटनी का दूसरा राउंड है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं. इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2025 में छंटनी की थी. 

Photo: Unsplash

इस छंटनी को लेकर ऐमेजॉन के CEO Andy Jassy ने कहा था कि इसकी वजह वित्तिय या AI नहीं हैं. बल्कि ये कंपनी के कल्चर से जुड़ा मामला है. 

Photo: Unsplash

उन्होंने बताया था कि ऐमेजॉन में बहुत से ब्यूरोक्रेसी रोल्स हैं. आपके पास पहले की तुलना में कहीं अधिक लोग हो जाते हैं, और आपके काम में कई और परतें जुड़ जाती हैं.

Photo: Unsplash

Read Next