19 Jan 2026
Credit: Credit Name
Amazon Great Republic Day सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर होम एप्लाइसेंस तक पर ऑफर मिल रहे हैं.
Photo: Unsplash.com
Amazon Sale के दौरान पोर्टेबल AC पर भी ऑफर मिल रहे हैं. यह पहिये वाला AC है, जिसे घर के किसी भी कोने में रखकर चला सकते हैं.
Photo: Unsplash.com
Portable AC, असल में टावर कूलर की शेप में आता है. इसमें पहिये होते हैं, जिसकी मदद से इसे बिना इंस्टॉलेशन के चलाया जा सकता है.
Photo: Amazon.in
विंडोज AC या Split AC को इंस्टॉलेशन की जरूरत होती है. इन दोनों टाइप के AC को दीवार तोड़कर या फिर खिड़की आदि उतारकर इंस्टॉलेशन करानी पड़ती है.
Photo: Amazon.in
Amazon Sale में Blue Star 1 Ton फिक्स्ड स्पीड पोर्टेबल AC मौजूद हैं. इसकी कीमत 30,900 रुपये की है. इसमें EMI प्लान्स भी मौजूद हैं. इसकी MRP 39,900 रुपये है.
Photo: Unsplash.com
ऐमेजॉन पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि इसमें कॉपर, एंटी बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग, सेल्फ डाइगोनिसस जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: Unsplash.com
बेहतर कूलिंग और पावर सेविंग के लिए स्लीप मोड और ऑटो मोड दिए हैं. इसमें टच कंट्रोल पैनल्स और रिमोट का सपोर्ट दिया गया है.
Photo: AI Generatd
पोर्टेबल AC के साथ एक एग्जॉस्ट पाइप मिलता है, जो AC से जनरेट होने वाली हीट को रूम से बाहर निकालने का काम करता है.
Photo: Amazon.in
पोर्टेबल AC से भी पानी बाहर निकलता है, जिसके लिए एक एक पाइप लगाना होगा ताकि उस पानी को बाल्टी में या फिर रूम से बाहर निकाला जा सके.
Photo: Amazon.in