Amazon पर साल की पहली सेल, सस्ते में मिल रहे कई प्रोडक्ट्स

01 Jan 2026

Photo: Unsplash

Amazon पर आज यानी 1 जनवरी से गेट फिट डे सेल शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में फिटनेस से जुड़े तमाम प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. 

1 जनवरी से शुरू हुई सेल 

Photo: Unsplash

इस सेल से आप Whoop बैंड, ट्रेडमिल और दूसरे फिटनेस प्रोडक्ट्स को खरीद पाएंगे. इन पर आकर्षक डिस्काउंट भी मिल रहा है. 

Photo: Unsplash

ऐमेजॉन सेल में Whoop One 20,990 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक स्क्रीनलेस बैंड चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. 

Photo: Unsplash

Whoop One को खरीदते हुए इस बात का ध्यान रखें कि ये बैंड सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. हर साल आपको इसका सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. 

Photo: Whoop

Whoop सब्सक्रिप्शन के लिए आपको हर साल लगभग 34 हजार रुपये खर्च करना होगा. वहीं Whoop Peak की कीमत 27,990 रुपये है. 

Photo: Whoop

इसके अलावा आप सेल से ट्रेडमिल खरीद सकते हैं. Lifelong की ट्रेडमिल इस प्लेटफॉर्म पर 10,999 रुपये में मिल रही है. 

Photo: Amazon

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको स्पिन बाइक, माउंटेन बाइक, योगा मैट और कई स्मार्टवॉच पर भी डिस्काउंट मिल रहे हैं.

Photo: Unsplash

यहां से आप Fastrack Limitless X2 स्मार्टवॉच को 1699 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं ब्रांड की FS1+ वॉच सेल में 1599 रुपये में मिल रही है. 

Photo: Unsplash

इसके अलावा सेल से आप वनप्लस वॉच 2, सैमसंग गैलेक्सी फिट 3 और दूसरे ब्रांड की स्मार्टवॉच को भी सस्ते में खरीद सकते हैं.

Photo: Amazon