22 Dec 2025
Photo: unsplash.com
Amazon India प्लेटफॉर्म पर एक खास सेल जारी है, जिसका नाम क्रिसमस स्टोर है. इस दौरान कई गैजेट पर बंपर ऑफर मिल रहा है.
Photo: unsplash.com
Amazon सेल के दौरान इयरबड्स, कैमरा,लैपटॉप समेत कई गैजेट को सस्ते में और कई अच्छी डील्स में खरीदा जा सकेगा.
Photo: unsplash.com
Amazon की क्रिसमस सेल के दौरान 80 परसेंट तक का ऑफ हासिल किया जा सकेगा. इसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया गया है.
Photo: unsplash.com
Amazon क्रिसमस स्टोर सेल जारी है, जो 25 दिसंबर तक चलेगी. इसकी जानकारी सेल पेज पर लिस्ट है.
Photo: unsplash.com
ऐमेजॉन सेल के दौरान बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. HDFC, कैनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ोदा आदि की तरफ से डील्स दी जा रही हैं. अलग -अलग बैंक की तरफ से अलग-अलग ऑफर है.
Photo: unsplash.com
सेल के दौरान ऑडियो कैटेगरी के प्रोडक्ट पर 80 परसेंट तक का ऑफ मिल रहा है. इसमें TWS, हेडफोन, स्पीकर, साउंडबार आदि लिस्ट हैं.
Photo: unsplash.com
लैपटॉप पर भी 35 परसेंट तक का ऑफ लिस्ट है. सेल बैनर पर HP OmniBook 5, Asus Vivobook समेत कई लैपटॉप मिल रहे हैं.
Photo: unsplash.com
सेल में कैमरा पर भी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 35 परसेंट तक का डिस्काउंट लिस्ट है. यहां DSLR, मिररलेस और इंस्टैंट पिक्चर प्रिंट करने वाले डिवाइस मौजूद हैं.
Photo: unsplash.com
सेल के दौरान कंप्यूटर या पीसी के लिए असेसरीज मौजूद है. सेल के दौरान अच्छी डील्स के साथ माउस, कीबोर्ड और हेडफोन आदि को खरीद सकते हैं.
Photo: unsplash.com