iPhone 17 Pro Max नहीं, एक कैमरे वाला फोन यूज करते हैं आकाश अंबानी

12 Nov 2025

Photo: Screengrab JioHotstar

जियो प्लेटफॉर्म्स के चेयरमैन और मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं.

कौन-सा फोन करते हैं यूज? 

Photo: Apple

ज्यादातर लोगों के जवाब में सबसे महंगा iPhone या फिर किसी स्पेशल फोन का नाम आएगा. मगर हकीकत कुछ और है. 

Photo: Apple

ICC वूमेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में उनके हाथ में एक खास फोन दिखा. इस फोन में सिर्फ एक रियर कैमरा मिलता है. 

Photo: Apple

दरअसल, आकाश अंबानी को iPhone Air के साथ स्पॉट किया गया है. कंपनी ने इस फोन को सितंबर में लॉन्च किया था. 

Photo: Apple

भले ही इसमें आपको सिर्फ एक रियर कैमरा मिलता हो, लेकिन अपने डिजाइन और स्पेक्स को लेकर इस फोन ने बहुत से लोगों को आकर्षित किया है. 

Photo: Apple

इसमें 6.5-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है. यानी ये फोन साइज में Pro वर्जन से भी बड़ा है. इसमें Apple A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है. 

Photo: Apple

हालांकि, इसमें सिर्फ eSIM का ऑप्शन मिलता है. फोन में 48MP का सिंगल रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

Photo: Apple

स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पतला होना है. इसकी मोटाई 5.64mm है. फोन पतला होने की वजह से बैटरी छोटी मिलती है. 

Photo: Apple

हालांकि, कंपनी ने इसके साथ मैगसेफ पावरबैंक भी लॉन्च किए हैं, जिन्हें आप इसके साथ कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

Photo: Apple

भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है, जो 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. 1TB वाला टॉप वेरिएंट 1,59,900 रुपये का है.

Photo: Apple