20 June 2025
Credit: Credit Name
Airtel ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक अपडेट किया है. अब 10 दिन की योजना में ज्यादा डेटा और सुविधाएं मिलेंगी.
Credit: Credit name
2,999 रुपये में मिलने वाली ये 10 दिन की योजना अब पहले से ज्यादा हाई-स्पीड डेटा के साथ प्राप्त होगी, जो विदेशी यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी.
Credit: Credit name
पहले इस पैक में केवल 5GB हाई-स्पीड डेटा था. अब कंपनी ने इसे बढ़ाकर 10GB कर दिया है, यानी अब डबल डेटा मिलेगा.
Credit: Credit name
10GB डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा. स्पीड कम हो जाएगी, लेकिन अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.
Credit: Credit name
इस पैक में हर दिन 100 मिनट की फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग और 20 फ्री SMS मिलते हैं, जो विदेश में महत्वपूर्ण साबित होंगे.
Credit: Credit name
Airtel की यह योजना 189 से ज्यादा देशों में काम करती है, जिससे यूजर्स कहीं भी यात्रा करते समय इस योजना से जुड़ सकते हैं.
Credit: Credit name
यूजर जैसे ही विदेश पहुंचेंगे, पैक अपने-आप चालू हो जाएगा. किसी मैन्युअल एक्टिवेशन की जरूरत नहीं होगी.
Credit: Credit name
हालांकि, यह पैक बहुत कुछ देता है, लेकिन फ्लाइट में डेटा या कॉलिंग की सुविधा इस योजना में शामिल नहीं है.
Credit: Credit name
Airtel के पास 648 रुपये की एक दिन की योजना और कई विकल्प भी मौजूद हैं, जो यात्रियों की जरूरत के हिसाब से हैं.
Credit: Credit name