Airtel ने इंटरनेशनल रोमिंग प्लान में किया बड़ा अपडेट, अब मिलेगा दोगुना डेटा

20 June 2025

Credit: Credit Name

Airtel ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए इंटरनेशनल रोमिंग पैक अपडेट किया है. अब 10 दिन की योजना में ज्यादा डेटा और सुविधाएं मिलेंगी.

Airtel का नया कदम

Credit: Credit name

2,999 रुपये में मिलने वाली ये 10 दिन की योजना अब पहले से ज्यादा हाई-स्पीड डेटा के साथ प्राप्त होगी, जो विदेशी यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होगी.

पैक की कीमत

Credit: Credit name

पहले इस पैक में केवल 5GB हाई-स्पीड डेटा था. अब कंपनी  ने इसे बढ़ाकर 10GB कर दिया है, यानी अब डबल डेटा मिलेगा.

डेटा डबल हु

Credit: Credit name

10GB डेटा खत्म होने के बाद भी इंटरनेट बंद नहीं होगा. स्पीड कम हो जाएगी, लेकिन अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं.

डेटा खत्म होने पर भी सुविधा

Credit: Credit name

इस पैक में हर दिन 100 मिनट की फ्री इंटरनेशनल कॉलिंग और 20 फ्री SMS मिलते हैं, जो विदेश में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

कॉलिंग और SMS की सुविधा

Credit: Credit name

Airtel की यह योजना 189 से ज्यादा देशों में काम करती है, जिससे यूजर्स कहीं भी यात्रा करते समय  इस योजना से जुड़ सकते हैं.

189 देशों में मान्य

Credit: Credit name

यूजर जैसे ही विदेश पहुंचेंगे, पैक अपने-आप चालू हो जाएगा. किसी मैन्युअल एक्टिवेशन की जरूरत नहीं होगी.

ऑटो एक्टिवेशन

Credit: Credit name

हालांकि, यह पैक बहुत कुछ देता है, लेकिन फ्लाइट में डेटा या कॉलिंग की सुविधा इस योजना में शामिल नहीं है.

फ्लाइट में सेवा नहीं

Credit: Credit name

Airtel के पास 648 रुपये की एक दिन की योजना और कई विकल्प भी मौजूद हैं, जो यात्रियों की जरूरत के हिसाब से हैं.

दूसरी योजनाएं भी उपलब्ध

Credit: Credit name