28 Nov 2025
Photo: ITG
Airtel के पास ढेरों प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. इनमें से कुछ खास प्लान है, जो सिर्फ कॉलिंग के लिए हैं.
Photo: Reuter
Airtel पोर्टल पर 469 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में ढेरों बेनेफिट्स मिलते हैं.
Photo: Reuter
Airtel का 469 रुपये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Photo: ITG
Airtel के 469 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को इंटरनेट डेटा नहीं मिलता है. यह उन लोगों के लिए जो बिना इंटरनेट वाला प्लान चाहते हैं.
Photo: Reuter
Airtel के 469 रुपये के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल, STD और रोमिंग सर्विस भी शामिल है.
Photo: Reuter
Airtel के 469 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 900 SMS का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Getty images
Airtel के रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को फ्री में हेलो ट्यूंस की सर्विस मिलेगी.
Photo: ITG
Airtel के सब्सक्राइबर को स्पैम अलर्ट मिलेगा. यह रियल टाइम कॉलिंग और SMS पर काम करता है.
Photo: Reuter
Airtel के रिचार्ज प्लान के साथ Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा. 12 महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत 17 हजार रुपये है.
Photo: Reuter