31 Dec 2025
Photo: Reuters
Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और बहुत से बेनेफिट्स मिलते हैं.
Photo: Reuters
Airtel के पास एक रिचार्ज 279 रुपये का है, जो ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्ट है.
Photo: Reuters
Airtel का 279 रुपये का रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Photo: Reuters
Airtel के 279 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा और कई OTT ऐप्स का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता है.
Photo: Reuters
Airtel के 279 रुपये के प्लान में मुफ्त में Netlix Basic, JioHotstar Super, Zee5 Premium और SonyLIV का एक्सेस मिलता है.
Photo: Reuters
वैसे Netflix Basic की कीमत 199 रुपये मंथली है. इसमें 720p (HD) क्वालिटी वीडियो सपोर्ट मिलता है. इस प्लान के तहत एक समय में एक ही डिवाइस पर ये प्लान काम करेगा.
Photo: Reuters
यह प्लान उन यूजर्स के लिए यूजफुल होगा, जो इस फेस्टिव सीजन के दौरान मूवी और वेब सीरीज का आनंद उठाना चाहते हैं.
Photo: Getty Image
Airtel के 279 रुपये का प्लान असल में एक डेटा वाउचर है. डेटा वाउचर रिचार्ज प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है.
Photo: Reuters
Airtel के पास ढेरों डेटा पैक रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. डेटा पैक की शुरुआती कीमत 22 रुपये है. इसमें यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है.
Photo: ITG