5 Sep 2025
Photo: Airtel.in
Airtel ने भारतीय कंज्यूमर्स की जरूरत के लिए एक खास सर्विस का ऐलान कर दिया. इस सर्विस की कीमत 99 रुपये मंथली है.
Photo: AI Generated
Airtel की सर्विस Coverage+ Wi-Fi Extender है, जिसको सिर्फ 99 रुपये मंथली देकर यूज कर सकते हैं.
Photo: AI Generated
Airtel की Coverage+ Wi-Fi Extender की मदद से पूरे घर में बेहतर कवरेज मिलेगी. दरअसल, कई लोगों के बड़े घर होते हैं जिसकी वजह से सभी जगह वाई-फाई नेटवर्क नहीं पहुंचते हैं.
Photo: AI Generated
स्टैंडर्ड डिवाइस की तुलना में Airtel का Wi-Fi Extender काफी अलग है. कंपनी ने बताया कि अन्य कंपनियों के डिवाइस की अपनी सीमाएं हैं.
Photo: AI Generated
Airtel ने अपने डिवाइस को बेहतर बताया है. ऐसे में Wi-Fi Extender पॉड्स को घर की किसी खास लोकेशन पर सेट किया जाता है.
Photo: AI Generated
ऐसे में राउटर्स और पॉड्स में बेहतर कम्युनिकेशन होता है और पूरे घर में बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है. पूरे घर में बेहतर वाईफाई सिग्नल और हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा.
Photo: AI Generated
एक Wi-Fi Extender पॉड्स की मदद से 4,000 स्क्वेयर फीट की बड़ी कवरेज मिलती है. ऐसे में जिन लोगों के बड़े घर हैं या फिर 1 से ज्यादा फ्लोर है उनको फायदा मिलेगा.
Photo: AI Generated
Coverage+ Pod को 60 डिवाइसेस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. ऐसे में आप पूरे घर में कहीं भी ऑनलाइन मीटिंग, स्मार्ट टीवी और IoT Appliances का यूज कर सकते हैं.
Photo: AI Generated
Airtel के Coverage+ सॉल्यूशन का चार्ज 99 रुपये मंथली है. इसके साथ 1 हजार रुपये रिफंडेबल सिक्योरिटी देनी होगी. यह Aitel Wifi के मौजूदा प्लान पर काम करेगा.
Photo: AI Generated