23 Jan 2026
Photo: Reuters
Airtel के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ खास ऑप्शन भी देती है, जिसमें से एक पर हम आज चर्चा कर रहे हैं.
Photo: Reuters
हम बात कर रहे है एयरटेल के सबसे सस्ते फैमिली प्लान (Infinity Family) की, जिसमें दो सिम एक्टिव रह सकते हैं.
Photo: Reuters
ये प्लान 699 रुपये का है, जिसमें आपको कॉलिंग-डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही आप दो कनेक्शन को एक्टिव रह सकेंगे.
Photo: Reuters
इसमें एक प्राइमरी कनेक्शन होगा, जबकि दूसरा ऐड-ऑन होगा. एयरटेल के इनफिनिटी फैमिली प्लान का मंथली चार्ज 699 रुपये है.
Photo: Reuters
इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल्स के साथ कुल 105GB डेटा मिलता है. प्राइमरी कनेक्शन को 75GB और सेकंडरी कनेक्शन को 30GB डेटा मिलेगा.
Photo: Reuters
प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं. इसमें Amazon Prime का 6 महीने का एक्सेस मिलता है. साथ ही Google One का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Reuters
कंपनी इस रिचार्ज प्लान के साथ JioHotstar Mobile का 1 साल का सब्सक्रिप्शन देती है. साथ ही आपको Airtel Xstream Play का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Reuters
इस ऐप की मदद से आप कई सारे प्लेटफॉर्म के कंटेंट को Xstream Play पर देख पाएंगे. रिचार्ज में आपको इसका प्रीमियम प्लान मिलेगा.
Photo: Reuters
एयरटेल इसमें फ्रॉड डिटेक्शन का फीचर भी देता है, जो बताता है कि इनकमिंग कॉल स्पैम है या नहीं. ध्यान रखें आपको इसके साथ GST भी देना होगा.
Photo: Reuters