Airtel का एक प्लान, चला सकेंगे 3 SIM Card 

1 Dec 2025

Photo: Reuters

Airtel पोर्टल पर ढेरों प्लान्स हैं लेकिन बहुत से लोग एक ही तरह के रिचार्ज बार-बार कराते हैं. आज Airtel का खास प्लान बताने जा रहे हैं. 

Photo: Reuters

Airtel पोर्टल पर फैमिली पोस्टपेड प्लान मौजूद है, जिसका नाम Infinity Family 999 है. इस एक प्लान में तीन SIM का सपोर्ट मिलता है.

Photo: Reuters

Airtel का 999 रुपये का फैमिली प्लान मौजूद है. इसमें 1 रेगुलर सिम के साथ 2 फ्री एड ऑन की सर्विस मिलती है. 

Photo: Reuters

Airtel Infinity Family 999 प्लान के साथ 150GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. ये जानकारी एयरटेल पोर्टल से मिली है. 

Credit: Credit name

एयरटेल के इनफिनिटी फैमिली प्लान के साथ तीनों ही सिम कार्ड पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें रोमिंग भी शामिल है. 

Photo : Getty image

Airtel के 999 रुपये के प्लान के साथ यूजर्स को डेली 100SMS मिलेंगे. इन SMS का एक्सेस तीनों ही सिम यूजर्स कर सकेंगे. 

Photo: ITG

एयरटेल के 999 रुपये के पोस्टपेड प्लान में Amazon Prime 6 महीने के लिए मुफ्त मिलेगा. इसके साथ Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

Photo: Reuters

एयरटेल इस प्लान के साथ एक साल के लिए मुफ्त में JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन  मिल रहा है. ये जानकारी एयरटेल पोर्टल पर लिस्टेड है. 

Photo: Reuters

Airtel के इस प्लान के साथ सालभर के लिए Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा. इसके एनुअल प्लान की कीमत 17 हजार रुपये है. 

Photo: ITG