13 Oct 2025
Photo: ITG
Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद है, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. आज आपको इस खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo : AI Generated
Airtel का यह एक पोस्टपेड प्लान है, जिसकी कीमत 699 रुपये+जीएसटी मंथली है. इस प्लान में कॉलिंग, डेटा समेत ढेरों बेनेफिट्स मिलते हैं.
Photo : AI Generated
एयरटेल के 699 रुपये के प्लान में 2 सिम कार्ड का एक्सेस मिलता है. इस एक प्लान में ढेरों बेनेफिट्स मिलेंगे. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Photo : AI Generated
Airtel के 699 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. इसमें लोकल और STD कॉलिंग का फायदा मिलता है.
Photo : AI Generated
Airtel के 699 रुपये के प्लान में यूजर्स को टोटल 105GB इंटरनेट डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. इसमें 75GB डेटा और एक्स्ट्रा सिम एड ऑन करने पर 30GB डेटा मिलेगा.
Photo : AI Generated
Airtel के 699 रुपये के प्लान में 100 SMS का एक्सेस मिलेगा. इसके साथ Google One (100GB Cloud Storage) का मिलेगा.
Photo : AI Generated
Airtel के इस प्लान का नाम Infinity Family है. इसमें यूजर्स को Amazon Prime का 6 महीने का सपोर्ट मिलता है.
Photo : AI Generated
Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को JioHotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए मिलता है.
Photo : AI Generated
Airtel Xstream Play Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसकी मदद से लाइव टीवी चैनल्स और वेब सीरीज आदि देख सकेंगे.
Photo : AI Generated