Airtel ने दिया झटका, बंद कर दिए दो सस्ते रिचार्ज प्लान्स 

05 Dec 2025

Photo: Reuters

Airtel ने दो प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है. कंपनी ने 121 रुपये और 181 रुपये के प्लान्स को बंद किया है. ये दोनों ही डेटा पैक्स थे. 

दो डेटा पैक हुए बंद 

Photo: Reuters

एयरटेल के दोनों ही प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे. इनका इस्तेमाल एक्टिव प्लान के साथ किया जा सकता था. 

Photo: Reuters

121 रुपये के एयरटेल प्रीपेड प्लान की बात करें, तो इसमें 8GB डेटा मिलता था. प्लान 6GB बेस डेटा के साथ 2GB का एक्सट्रा डेटा ऑफर करता था. 

Photo: Reuters

इसके अलावा 181 रुपये के प्लान की बात करें, तो इसमें डेटा के साथ ही OTT बेनिफिट भी मिलता था. दोनों ही प्लान्स 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए हैं.

Photo: Reuters

181 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को Airtel Xstream Play Premium सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा मिलता था.

Photo: Reuters

अब कंपनी ने इन डेटा पैक्स को बंद कर दिया है. इसके बाद कंपनी 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ सिर्फ 4 डेटा पैक ऑफर कर रही है. 

Photo: Reuters

121 रुपये वाला प्लान सिर्फ Airtel Thanks App पर उपलब्ध था. इसके हटने से ऐप एक्सक्लूसिव प्लान्स भी कम हुए हैं. 

Photo: Reuters

अगर आप एडिशनल डेटा चाहते हैं, तो आप 161 रुपये का प्लान खरीद सकते हैं, जो 12GB डेटा के साथ आता है.

Photo: Reuters

फिलहाल एयरटेल के पोर्टफोलियो में 1 दिन, 2 दिन, 7 दिन, 30 दिन और एक महीने की वैलिडिटी वाले डेटा प्लान्स मिलते हैं.

Photo: Reuters