11 Nov 2025
Photo: Reuters
भारती एयरटेल ने कंज्यूमर्स को झटका देते हुए अपना सस्ता प्लान बंद कर दिया है. कंपनी ने 189 रुपये के कॉलिंग प्लान को रिमूव कर दिया है.
Photo: Reuters
कंपनी अब सिर्फ 199 रुपये का प्लान ऑफर कर रही है. 189 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए बेहतरीन ऑप्शन था, जो सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान चाहते थे.
Photo: Reuters
189 रुपये का प्लान बंद होने की वजह से कंज्यूमर्स के पास अब सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है. यानी 10 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे.
Photo: Reuters
एयरटेल की वेबसाइट पर 199 रुपये का प्लान मौजूद है, जबकि 189 रुपये का प्लान रिमूव हो चुका है.
Photo: Reuters
199 रुपये के मिनिमम रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. ये प्लान कॉलिंग, डेटा और SMS बेनिफिट्स के साथ आता है.
Photo: Reuters
199 रुपये के प्लान में अनलिमिडेट कॉलिंग के साथ 2GB डेटा और 100 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है.
Photo: Reuters
इसके अलावा आपको एडिशनल बेनिफिट के तौर पर Spam प्रोटेक्शन और Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है.
Photo: Reuters
अगर आपको Airtel का सिम कार्ड एक्टिव रखना है, तो ये प्लान सबसे सस्ता मंथली ऑप्शन है.
Photo: Reuters
खैर आपको 189 रुपये के प्लान के ऊपर सिर्फ 10 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. इसमें आपको डेटा भी मिलेगा.
Photo: Reuters