3 महीने तक नहीं करना होगा रिचार्ज, ये है Airtel का सबसे सस्ता प्लान 

12 Oct 2025

Photo: AI Generated

Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद है. आज आपको 84 दिन की वैलिडटी वाला सबसे सस्ता प्लान बताने जा रहे हैं. 

कॉलिंग का सबसे सस्ता रिचार्ज 

Photo: AI Generated

Airtel के इस एक रिचार्ज में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज आदि का सपोर्ट मिलता है. 

मिलते हैं ढेरों बेनेफिट्स 

Photo: AI Generated

Airtel के इस प्लान की कीमत 469 रुपये है, जिसमें कई अच्छे बेनेफिट्स और 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

Airtel के प्लान की कीमत 

Photo: AI Generated

Airtel के 469 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसमे लोकल और STD कॉलिंग मिलती है.

अनलिमिटेड कॉलिंग 

Photo: ITG

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 900 एसएमएस का एक्सेस मिलता है. इसे कम्युनिकेशन्स में यूज किया जा सकता है.

इतने मिलेंगे SMS

Photo: AI Generated

Airtel के इस रिचार्ज प्लान में डेटा एक्सेस नहीं मिलेगा. इसके लिए अलग से डेटा पैक का रिचार्ज कराना होगा.

नहीं मिलेगा डेटा 

Photo: AI Generated

एयरटेल की तरफ से सभी सब्सक्राइबर को PerPlexity Pro AI का एक्सेस मिलता है. इसकी एक साल की कीमत 17 हजार रुपये है.   

मिलेगा AI प्लान 

Photo: AI Generated

एयरटेल के इस रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को फ्री में एक ट्यूंस सेट करने को मिलेगी. यह ट्यूंस 30 दिन तक रहेगी.

लगा सकेंगे हेलो ट्यूंस 

Photo: AI Generated

एयरटेल की तरफ से अपने सभी यूजर्स को स्पैम अलर्ट दिया जाता है, जो इनकमिंग कॉल्स और SMS पर काम करता है.

स्पैम अलर्ट 

Photo: AI Generated