Airtel का 1 साल वाला सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगी कॉलिंग और डेटा भी 

10 Nov 2025

Photo: ITG

Airtel के प्रीपेड सेगमेंट ढेरों रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं. ऐसा ही एक खास प्लान है.

Airtel का खास रिचार्ज 

Photo: Reuters 

Airtel का सालभर चलने वाला सबसे रिचार्ज है, जिसमें इंटरनेट डेटा भी मिलता है. आइए इसके सभी बेनेफिट्स के बारे में जानते हैं. 

Airtel का सालभर वाला प्लान 

Photo: Reuters 

Airtel का 2249 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद है. इसमे यूजर्स को कॉलिंग, डेटा समेत कई बेनेफिट्स मिलते हैं.

मिलेंगे ढेरों बेनेफिट्स 

Photo: ITG

Airtel का 2249 रुपये के रिचार्ज प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

इतने दिन की वैलिडिटी

Photo: Reuters 

Airtel के 2249 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें रोमिंग भी शामिल है. 

अनलिमिटेड कॉलिंग 

Photo: Reuters 

Airtel के 2249 रुपये के रिचार्ज प्लान में टोटल 30GB डेटा मिलेगा. 

इतना मिलेग डेटा 

Photo: Reuters 

Airtel के रिचार्ज प्लान में 3600SMS का एक्सेस मिलता है.

इतने मिलेंगे SMS 

Photo: Reuters 

Airtel के सभी यूजर्स को Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 17 हजार रुपये है. 

AI का सब्सक्रिप्शन 

Photo: Reuters 

Airtel अपने यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज को लेकर लाइव अलर्ट देता है. 

Spam से छुटकारा

Photo: Reuters