एक ही रिचार्ज में चलेगा TV, फोन और Wi-Fi, खास है ये प्लान 

01 Jan 2025

Photo: Reuters

एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करती है, जिसमें कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं. 

खास है ये प्लान 

Photo: Reuters

अगर आप एक दमदार प्लान चाहते हैं, तो 699 का एयरटेल ब्लैक रिचार्ज बेहतरीन ऑप्शन है. ये प्लान मंथली वैलिडिटी के साथ आता है.

Photo: Reuters

इसमें आपको 350 टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है. इन चैनल्स का एक्सेस डिजिटल टीवी पर मिल रहा है. 

Photo: Reuters

एयरटेल के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसमें 40 Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. 

Photo: Reuters

इसमें अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिलती हैं. इसका एक्सेस लैंडलाइन पर मिलेगा. यानी आप फोन पर इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं. 

Photo: Reuters

इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में JioHotstar का एक्सेस भी मिलता है. साथ ही आपको ZEE5 Premium का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. 

Photo: Reuters

कंपनी Google One के तहत 100GB क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रही है. साथ ही Airtel Xstream का भी एक्सेस मिलेगा. 

Photo: Reuters

एयरटेल के दूसरे प्लान्स के तरह ही इस प्लान में भी Perplexity Pro AI का एक साल का एक्सेस मिलता है.

Photo: Reuters

ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है, जो Wi-Fi, टीवी और लैंडलाइन तीनों का बेनिफिट एक ही प्लान में चाहते हैं.

Photo: Reuters