17 Jan 2026
Photo: Reuters
Airtel के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मिलते हैं. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, जो प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही यूजर्स को टार्गेट करते हैं.
Photo: Reuters
कंपनी कुछ खास प्लान्स भी देती है. ऐसा ही एक रिचार्ज फैमिली प्लान है. इस तरह के एक रिचार्ज में आप मल्टीपल कनेक्शन एक्टिव रख सकते हैं.
Photo: Getty Images
अगर आप तीन लोगों के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो 999 रुपये का एयरटेल का पोस्टपेड प्लान चुन सकते हैं.
Photo: Reuters
इस प्लान में एक प्राइमरी कनेक्शन के साथ दो ऐड ऑन होते हैं. तीनों ही कनेक्शन को डेटा-कॉलिंग-SMS बेनिफिट्स मिलते हैं.
Photo: Reuters
ये प्लान 150GB डेटा के साथ आता है. इसमें 90GB डेटा प्राइमरी कनेक्शन को और 30GB-30GB डेटा ऐड-ऑन्स को मिलता है.
Photo: Reuters
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको 100 SMS डेली मिलेंगे. साथ ही आपको Amazon Prime का 6 महीने का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Reuters
एयरटेल रिचार्ज प्लान में Google One के तहत 100GB स्टोरेज, ऐपल टीवी, जियो हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Photo: Reuters
साथ ही आपको ऐपल म्यूजिक, Airtel Xstream Play Premium और फ्रॉड डिटेक्शन का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Reuters
ये प्लान तीन लोगों के लिए है. अगर आप चार लोगों के लिए फैमिली प्लान चाहते हैं, तो सबसे सस्ता ऑप्शन 1199 रुपये का है.
Photo: Reuters