एक रिचार्ज में चलेंगे 3 SIM, खास है Airtel का ये प्लान

17 Jan 2026

Photo: Reuters

Airtel के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मिलते हैं. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, जो प्रीपेड और पोस्डपेड दोनों ही यूजर्स को टार्गेट करते हैं.

कई ऑप्शन मिलते हैं 

Photo: Reuters

कंपनी कुछ खास प्लान्स भी देती है. ऐसा ही एक रिचार्ज फैमिली प्लान है. इस तरह के एक रिचार्ज में आप मल्टीपल कनेक्शन एक्टिव रख सकते हैं. 

Photo: Getty Images

अगर आप तीन लोगों के लिए एक प्लान चाहते हैं, तो 999 रुपये का एयरटेल का पोस्टपेड प्लान चुन सकते हैं.

Photo: Reuters

इस प्लान में एक प्राइमरी कनेक्शन के साथ दो ऐड ऑन होते हैं. तीनों ही कनेक्शन को डेटा-कॉलिंग-SMS बेनिफिट्स मिलते हैं.

Photo: Reuters

ये प्लान 150GB डेटा के साथ आता है. इसमें 90GB डेटा प्राइमरी कनेक्शन को और 30GB-30GB डेटा ऐड-ऑन्स को मिलता है. 

Photo: Reuters

इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको 100 SMS डेली मिलेंगे. साथ ही आपको Amazon Prime का 6 महीने का एक्सेस मिलेगा.

Photo: Reuters

एयरटेल रिचार्ज प्लान में Google One के तहत 100GB स्टोरेज, ऐपल टीवी, जियो हॉटस्टार मोबाइल का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

Photo: Reuters

साथ ही आपको ऐपल म्यूजिक, Airtel Xstream Play Premium और फ्रॉड डिटेक्शन का एक्सेस मिलेगा.

Photo: Reuters

ये प्लान तीन लोगों के लिए है. अगर आप चार लोगों के लिए फैमिली प्लान चाहते हैं, तो सबसे सस्ता ऑप्शन 1199 रुपये का है.

Photo: Reuters

Read Next