Airtel का खास प्लान, Google से JioHotstar तक मिलेंगी कई सर्विसेस

24 Sep 2025

Photo: Reuters

Airtel के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ प्लान के साथ खास सर्विसेस ऑफर करता है. 

कई प्लान्स मिलते हैं 

Photo: Reuters

हम बात कर रहे हैं Airtel के 449 रुपये के प्लान की. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें डेटा-कॉलिंग और SMS सभी सुविधाएं मिलती हैं. 

कितने रुपये का है प्लान? 

Photo: AI Generated

ये प्लान 5G + 4GB डेली डेटा के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं. ये सभी सुविधाएं 28 दिनों के लिए मिलेगी. 

क्या सर्विसेस मिलती हैं? 

Photo: AI Generated

कंपनी इसके साथ Google One का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. इस प्लान के तहत कंज्यूमर्स को 30GB का क्लाउड स्टोरेज मिलेगा. 

30GB क्लाउड स्टोरेज मिलेगा 

Photo: AI Generated

इसके तहत कंपनी JioHotstar Mobile का 28 दिनों का एक्सेस दे रहा है. इसके अलावा कंपनी Airtel Xstream Play Premium का एक्सेस दे रही है. 

OTT का एक्सेस मिलता है 

Photo: AI Generated

कंज्यूमर्स को ऐपल म्यूजिक का एक्सेस भी मिलेगा. साथ ही कंपनी Perplexity Pro AI का एक साल का एक्सेस दे रही है.

AI का प्रो प्लान मिलेगा 

Photo: AI Generated

बता दें कि Perplexity Pro AI का एक साल का एक्सेस 17 हजार रुपये में मिलता है. इसके अलावा कंपनी Unlimited 5G डेटा भी दे रही है.

17 हजार का बेनिफिट है 

Photo: AI Generated

449 रुपये का ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं और उन्हें इन एडिशनल सर्विसेस की भी जरूरत हो. 

किन लोगों के लिए है ये प्लान? 

Photo: AI Generated

एयरटेल अपने प्लान के साथ Spam फाइटिंग सर्विस ऑफर करता है. इस सर्विस के तहत कंपनी फ्रॉड और स्पैम कॉल्स व SMS की जानकारी कंज्यूमर्स को देती है.

Spam फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा

Photo: ITG