16 Sep 2025
Photo: Reuters
Airtel ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन ऑफर करना शुरू कर दिया है.
Photo: Reuters
कंपनी अपने कई प्लान्स के साथ Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके लिए कंज्यूमर्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा.
Photo: India Today Archive
एयरटेल अपने सस्ते प्लान्स के साथ भी Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. ऐसा ही एक प्लान 189 रुपये का है.
Photo: Reuters
इस प्लान में 21 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं. साथ ही आपको Perplexity Pro का एक्सेस मिलेगा.
Photo: Reuters
कंपनी इस रिचार्ज के साथ Perplexity Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 17 हजार रुपये है.
Photo: Reuters
एयरटेल यूजर्स इसे फ्री में एक्सेस सकते हैं. इसके लिए आपको Airtel Thanks ऐप ओपन करना होगा. यहां आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे.
Photo: Getty Image
आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे मेन्यू पर क्लिक करना होगा. यहां रिवॉर्ड एंड OTTs पर जाएं और रिवॉर्ड के विकल्प पर क्लिक करें.
Photo: Reuters
यहां आपको Perplexity Pro का विकल्प मिलेगा, जिसे आप क्लेम कर सकते हैं. फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए Proceed पर क्लिक करें.
Photo: ITG
Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को इस AI प्लेटफॉर्म की कई पेड सर्विसेस फ्री मिलेंगी. आप इसका ब्राउजर Comet भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: ITG