Airtel का खास ऑफर, 189 रुपये में मिलेगा 17 हजार का फायदा

16 Sep 2025

Photo: Reuters

Airtel ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन ऑफर करना शुरू कर दिया है.

Perplexity Pro मिलेगा फ्री

Photo: Reuters

कंपनी अपने कई प्लान्स के साथ Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसके लिए कंज्यूमर्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा. 

नहीं देना होगा कोई चार्ज 

Photo: India Today Archive

एयरटेल अपने सस्ते प्लान्स के साथ भी Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. ऐसा ही एक प्लान 189 रुपये का है. 

189 रुपये का है प्लान 

Photo: Reuters

इस प्लान में 21 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं. साथ ही आपको Perplexity Pro का एक्सेस मिलेगा.

क्या-क्या मिलता है? 

Photo: Reuters

कंपनी इस रिचार्ज के साथ Perplexity Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन दे रही है. इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 17 हजार रुपये है. 

17 हजार का है प्लान 

Photo: Reuters

एयरटेल यूजर्स इसे फ्री में एक्सेस सकते हैं. इसके लिए आपको Airtel Thanks ऐप ओपन करना होगा. यहां आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे. 

कैसे कर सकते हैं रिडीम? 

Photo: Getty Image

आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे मेन्यू पर क्लिक करना होगा. यहां रिवॉर्ड एंड OTTs पर जाएं और रिवॉर्ड के विकल्प पर क्लिक करें.

बहुत आसान है तरीका 

Photo: Reuters

यहां आपको Perplexity Pro का विकल्प मिलेगा, जिसे आप क्लेम कर सकते हैं. फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए Proceed पर क्लिक करें. 

क्लेम करना होगा रिवॉर्ड 

Photo: ITG

Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन के तहत यूजर्स को इस AI प्लेटफॉर्म की कई पेड सर्विसेस फ्री मिलेंगी. आप इसका ब्राउजर Comet भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

यूज कर पाएंगे प्रो मॉडल 

Photo: ITG