5 Oct 2025
PhotoPhoto: ITG: ITG
Airtel के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद है, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और बेनेफिट्स के साथ आते हैं.
Photo: AI Generated
आज आपको एयरटेल का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं. इसमें यूजर्स को पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलेगी.
Photo: AI Generated
Airtel के 1849 रुपये का रिचार्ज प्लान है. इसमें ढेरों बेनेफिट्स मिल रहे हैं.
Photo: AI Generated
Airtel का 1849 रुपये का रिचार्ज प्लान पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Photo: AI Generated
Airtel के 1849 रुपये के रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉलिंग मिलेगी.
Photo: AI Generated
Airtel के 1849 रुपये के रिचार्ज प्लान में डेटा नहीं मिलता है. इंटरनेट के लिए अलग से डेटा पैक का रिचार्ज कराना होगा.
Photo: AI Generated
Airtel के 1849 रुपये के रिचार्ज प्लान में 3600SMS का एक्सेस मिलता है. इसे कम्युनिकेशन में यूज किया जा सकता है.
Photo: AI Generated
Airtel के 1849 रुपये के रिचार्ज प्लान उन लोगों के यूजफुल है, जो एक ही फोन में डुअल सिम का यूज करते हैं. ऐसे में आप दूसरी सिम को आसानी से एक्टिव रख सकते हैं.
Photo: AI Generated
Airtel के सभी रिचार्ज के साथ Perplexity Pro AI का मुफ्त सब्सक्रिप्शनमिलता है.
Photo: AI Generated