27 Oct 2025
Photo: AI Generated
Airtel के पास ढेरों प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. आज आपको एक सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Photo: AI Generated
Airtel का 1 साल की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत 1849 रुपये है.
Photo: AI Generated
Airtel के 1849 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें STD और रोमिंग शामिल है.
Photo: AI Generated
Airtel के 1849 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 3600 SMS का एक्सेस मिलेगा. इसे कम्युनिकेशन में भी यूज किया जा सकता है.
Photo: ITG
Airtel के इस किफायती रिचार्ज में इंटरनेट डेटा नहीं मिलता है. यह उन लोगों के यूजफुल हैं, जो हमेशा वाईफाई कवरेज में रहते हैं.
Photo: AI Generated
Airtel के इस अफोर्डेबल रिचार्ज का फायदा डुअल सिम यूजर्स भी उठा सकते हैं. ऐसे में यूजर्स को दोनों सिम पर महंगा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी.
Photo: AI Generated
Airtel अपने सभी सब्सक्राइबर को स्पैम कॉल्स से दूर रखने के लिए अलर्ट देता है. यह अलर्ट वॉर्निंग रियल टाइम कॉलिंग पर मिलती है.
Photo: AI Generated
Airtel की तरफ से फ्री हेलोट्यूंस की सर्विस दी गई है. इसे 12 महीने तक यूज क सकेंगे. एक ट्यूंस 30 दिन तक सेट रहती है.
Photo: AI Generated
Airtel के सभी सब्सक्राइबर को मुफ्त में Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके एनुअल प्लान की कीमत 17 हजार रुपये है.
Photo: AI Generated