Airtel का सालभर चलने वाला सस्ता रिचार्ज, बस इतनी है कीमत

27 Oct 2025

Photo: AI Generated

Airtel के पास ढेरों प्रीपेड रिचार्ज प्लान मौजूद हैं. आज आपको एक सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Airtel का खास रिचार्ज 

Photo: AI Generated

Airtel का 1 साल की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत 1849 रुपये है.

1 साल की वैलिडिटी 

Photo: AI Generated

Airtel के 1849 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसमें STD और रोमिंग शामिल है. 

मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग 

Photo: AI Generated

Airtel के 1849 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 3600 SMS का एक्सेस मिलेगा. इसे कम्युनिकेशन में भी यूज किया जा सकता है. 

इतने मिलेंगे SMS 

Photo: ITG

Airtel के इस किफायती रिचार्ज में इंटरनेट डेटा नहीं मिलता है. यह उन लोगों के यूजफुल हैं, जो हमेशा वाईफाई कवरेज में रहते हैं. 

नहीं मिलेगा डेटा 

Photo: AI Generated

Airtel के इस अफोर्डेबल रिचार्ज का फायदा डुअल सिम यूजर्स भी उठा सकते हैं. ऐसे में यूजर्स को दोनों सिम पर महंगा रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. 

डुअल सिम वालों को फायदा

Photo: AI Generated

Airtel अपने सभी सब्सक्राइबर को स्पैम कॉल्स से दूर रखने के लिए अलर्ट देता है. यह अलर्ट वॉर्निंग रियल टाइम कॉलिंग पर मिलती है. 

स्पैम से मिलेगा छुटकारा 

Photo: AI Generated

Airtel की तरफ से फ्री हेलोट्यूंस की सर्विस दी गई है. इसे 12 महीने तक यूज क सकेंगे. एक ट्यूंस 30 दिन तक सेट रहती है. 

लगा सकेंगे फ्री हेलोट्यूंस 

Photo: AI Generated

Airtel के सभी सब्सक्राइबर को मुफ्त में Perplexity Pro AI का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके एनुअल प्लान की कीमत 17 हजार रुपये है. 

फ्री मिल रही ये सर्विस 

Photo: AI Generated