कल से बदल रहा नियम, सस्ते होंगे TV-AC, नए GST रेट्स होंगे लागू 

21 Sep 2025

Photo: AI Generated

GST की दरों में कल यानी 22 सितंबर से बदलाव होने जा रहा है. सरकार कई सामान पर GST दर 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट करने का फैसला ले चुकी है. 

कल से लागू होगा नया नियम

Photo: AI Generated

नए GST रेट्स 22 सितंबर से लागू होंगे. इसके बाद कई सामान की कीमतों में बदलाव नजर आएगा. इसमें TV, AC और डिशवॉशर मशीन का नाम भी शामिल है. 

TV-AC के घटेंगे दाम 

Photo: AI Generated

इस महीने की शुरुआत में नई दिल्ली में आयोजित GST Council की 56वीं बैठक हुई. मीटिंग के दौरान बड़े फैसले लिए और GST Tax Slab में बदलाव का ऐलान किया.

56वीं मीटिंग में फैसला

Photo: AI Generated

न्यू GST रेट्स के तहत Air Conditioners (AC) पर 18 परसेंट का GST Tax लगेगा, जो अब तक 28 परसेंट था.

AC की घटेगी कीमत 

Photo: AI Generated

जीएसटी के नए रेट्स के तहत टेलीविजन को अब 18% GST Tax में कर दिया है, जो पहले 28 परसेंट के स्लैब में थीं. 

टीवी के घटेंगे दाम 

Photo: AI Generated

न्यू जीएसटी रेट्स के लागू होने के बाद कई सामान के कीमतों में बदलाव दिखाई देगा. कस्टमर्स को कई हजार रुपये की होगी बचत. 

कितनी होगी बचत 

Photo: AI Generated

मान लीजिए AC का बेस प्राइस 30 हजार रुपये है. पहले 28% GST के बाद इसकी कीमत 38,400 रुपये पहुंच जाती थी. 18% GST Tax के बाद ये कीमत 35,400 रुपये होगी, जिसके बाद 3,000 की सेविंग होगी. 

इतने हजार रुपये की सेविंग 

Photo: AI Generated

टीवी के दामों में भी कटौती नजर आएगी. नए जीएसटी रेट्स के बाद टीवी के दाम में भी कटौती होगी.यहां भी आपको कुछ हजार रुपये की सेविंग होगी. 

टीवी के दाम घटेंगे 

Photo: AI Generated

नए GST रेट्स में कई सामान सस्ता होने जा रहा है, जिसमें मॉनिटर्स एंड प्रोजेक्टर्स भी शामिल हैं. हालांकि स्मार्टफोन पर लगने वाले GST रेट्स में बदलाव नहीं किया है.

और भी सामान होंगे सस्ते 

Photo: AI Generated