तेज आंधी और बारिश में चलाना चाहिए AC? ये है जवाब

20 June 2024

Credit: AI Image

दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है. इस दौरान बहुत से लोग राहत पाने के लिए AC का यूज करते हैं.

कई शहरों में तेज गर्मी  

Credit: AI Image

यहां गौर करने वाली बात यह है कि कई लोकेशन पर तेज हवाएं या आंधी भी आ रही हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के मन में सवाल आता है कि आंधी में AC का यूज करना चाहिए या नहीं. 

आंधी में चलाएं AC?

Credit: AI Image

आंधी, तेज हवा या भारी बारिश के दौरान AC के फैन पर भी दवाब पड़ता है. ऐसे में अगर आप AC का यूज करेंगे तो उसका आउटर पार्ट डैमेज हो सकता है.

खराब हो सकता है AC 

Credit: AI Image

तेज बारिश के दौरान अगर आप AC का यूज करते हैं और उसके अंदर ज्यादा पानी चला जाता है तो कुछ पार्ट्स डैमेज हो सकते हैं.

पानी कर सकता है खराब 

Credit: AI Image

तेज आंधी या बारिश के दौरान आपके आसपास के इलाके की पावर एकदम से कम या ज्यादा हो सकती है. ऐसे में यह आपकी AC के लिए खतरनाक हो सकता है. 

बढ़ सकती है पावर

Credit: AI Image

तेज आंधी या बारिश के दौरान AC के आउटडोर यूनिट को कवर कर सकते हैं. ऐसे में वह कचरे आदि से दूर रहेगा. 

कवर कर सकते हैं AC

Credit: AI Image

आंधी या तेज हवाओं के बाद AC को ऑन करने से पहले एक काम जरूर कर लें. यहां अपनी AC के आउटडोर यूनिट को चेक कर लें.

आंधी के बाद करें ये काम

Credit: AI Image

आंधी, तेज हवाओं या बारिश के बाद कई बार AC के आउटडोर साइड जहां से पानी निकलता है, वहां ब्लॉकेज हो जाती है. ऐसे में वह पानी AC में जमा होता है और उसे डैमेज करता है. 

ब्लॉकेज चेक कर लें 

Credit: AI Image

आंधी या तेज हवाओं की वजह से कई बार AC को पावर देने वाली वायरिंग ढीली हो जाती है या टूट सकती है. ऐसे में आप वायरिंग को जरूर चेक करें.

वायरिंग आदि चेक करें

Credit: AI Image