Flipkart Sale में AC पर ऑफर, स्प्लिट या विंडो कौन सा रहेगा बेस्ट 

18 Sep 2025

Photo: AI Generated

फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत होगी. इस दौरान एयर कंडिशनर्स (AC) पर भी डिस्काउंट मिलेगा.

23 सितंबर से फ्लिपकार्ट सेल 

Photo: AI Generated

Flipkart Sale की तरफ से AC पर मिलने वाली डील्स का टीजर जारी किया है. इससे पता चलता है कि 1 Ton, 1.5Ton और 2 Ton AC को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. 

AC पर मिलने वाली डील्स  

Photo: AI Generated

Flipkart की अपकमिंग सेल के लिए डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. यहां पर AC के लिए भी एक पेज है, जहां सभी मॉडल और Ton कैपिसिटी मॉडल मौजूद हैं. 

तैयार किया स्पेशल पेज 

Photo: AI Generated

Flipkart की तरफ से 1Ton Split AC को 21,690 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हालांकि Split AC काफी महंगे मिलते हैं, जिनकी कीमत 28 हजार रुपये से ऊपर होती है.

1 Ton AC की कीमत 

Photo: AI Generated

Flipkart Sale के दौरान विंडोज AC को भी खरीदा जा सकता है. इस सेल के दौरान विंडोज AC के कई ऑप्शन मौजूद हैं.

विंडो AC भी मौजूद 

Photo: AI Generated

न्यू AC खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. फ्लिपकार्ट पर ढेरों ब्रांड, टाइप और साइज के AC मिलेंगे. 

ऐसे खरीदें बेस्ट AC

Photo: AI Generated

न्यू AC खरीदने से पहले अपने रूम के साइज का चुनाव कर लें. अगर आपका रूम 10X10 फीट या 12X12 फीट का है तो 1TON का AC आपकी जरूरत पूरी कर सकता है. 

रूम का साइज चुनें 

Photo: AI Generated

न्यू AC खरीदने के दौरान Split AC और विंडो AC में से किसी एक का चुनाव करना होगा. जिन लोगों के घरों में खिड़की या दीवार के आसपास खुली जगह है. वहां विंडो AC लगाई जा सकती है. 

विंडोज या Split AC

Photo: AI Generated

विंडो और Split AC को लेकर कंफ्यूजन है तो यहां आपको बता देते हैं. विंडो का मेंटेनेंस कम होता है और Split AC ज्यादा है. 

किस टाइप का AC खरीदें

Photo: AI Generated