ऑफ सीजन में सस्ते AC? आ रही बड़ी Flipkart-Amazon सेल

16 Sep 2025

Photo: AI Generated

Amazon और Flipkart पर 23 सितंबर से बड़ी सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान कई बड़ी डील और ऑफर्स मिलेंगे. 

23 सितंबर से सेल

Photo: AI Generated

Amazon और Flipkart की अपकमिंग सेल में AC को भी लिस्टेड किया है. आने वाले दिनों में इनपर अच्छा डिस्काउंट मिलेगा.

AC पर मिलेगा ऑफर 

Photo: AI Generated

आने वाल दिनो में सर्दियां शुरू हो जाएंगी और गर्मी से राहत देने वाले AC को बंद करना होगा. ऐसे में मार्केट में भी इनकी डिमांड घट जाती है. सेल के दौरान ऑफ सीजन का फायदा मिलेगा. 

ऑफ सीजन का फायदा?

Photo: AI Generated

Flipkart Sale के लिए डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, जहां AC पर बड़ी सेविंग का जिक्र किया है. कुछ AC काफी सस्ते दाम में मिल रहे हैं.

सेल के लिए स्पेशल पेज 

Photo: AI Generated

एक बार सेल शुरू होने के बाद AC पर मिलने वाले डिस्काउंट से खुलासा हो जाएगा. ऐसे में आप अपनी पसंद का AC चुन सकेंगे.

जल्द होगा ऑफर्स का खुलासा

Photo: AI Generated

सेल के दौरान AC के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे. इसमें Split, Window और पोर्टेबल AC तक का नाम शामिल होगा. 

ढेरों ऑप्शन 

Photo: AI Generated

पोर्टेबल AC में पहिये लगे होते हैं, जिसे घर के किसी भी कोने में आसानी से खिसकाकर लगाया जा सकता है. 

पोर्टेबल AC क्या होता है?

Photo: AI Generated

Amazon और Flipkart के दौरान बैंक ऑफर्स का भी फायदा मिलेगा. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर 10 परसेंट तक कैशबैक मिलेगा.  

बैंक ऑफर का फायदा 

Photo: AI Generated

AC चुनते समय ध्यान रखें कि वह पावर सेविंग भी करें. दरअसल, AC का यूज करने का बाद बिजली बिल में काफी ज्यादा इजाफा होता है.

अच्छा AC कैसे चुनें? 

Photo: AI Generated

AC खरीदते समय BEE Star रेटिंग का ध्यान रखें. बाजार में 5 स्टार AC तक के ऑप्शन हैं, जो ज्यादा पावर सेविंग करके देती हैं. 

5 Star रेटिंग का रखें ध्यान

Photo: AI Generated