25 jan 2026
Photo: ITG
AC मैन्युफैक्चरर से लेकर ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म तक ने गर्मियों के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मौजूदा समय में कई प्लेटफॉर्म पर सेल जारी है, जहां AC सस्ते मिल रहे हैं.
Photo: Amazon.in
सेल के दौरान Portable AC पर भी ऑफर मिल रहे हैं. ये पहियों वाला AC होता है, जिन्हें एक कोने से दूसरे कोने तक आसानी ले जा सकते हैं.
Photo: AI Generated
Portable AC, किराएदारों के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है. इसकी इंस्टॉलेशन के लिए घर में कहीं भी तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं होगी.
Photo: Amazon.in
Amazon India पर Cruise ब्रांड का 1 Ton पोर्टेबल AC मौजूद है. इसमें एंटी बैक्टीरियल फिल्टर मिलेगा.
Photo: Amazon.in
Cruise ब्रांड का पोर्टेबल AC पहियों के साथ आता है, जिसकी वजह से इसको एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाना आसान हो जाता है.
Photo: Amazon.in
Blue Star का भी पोर्टेबल AC मौजूद है, जो 1Ton का है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 30,900 रुपये है.
Photo: Amazon.in
ब्लू स्टार का पोर्टेबल AC भी व्हील्स के साथ आता है, जिसकी मदद से इसको एक कोने से दूसरे कोने तक ले जा सकते हैं. इसकी कीमत 44,590 रुपये है.
Photo: Amazon.in
Croma ऑनलाइन स्टोर पर पोर्टेबल AC मौजूद है. यह क्रोमा 1.5 Ton पोर्टेबल AC के नाम से मौजूद है. यह कॉपर कंडेन्सर के साथ आता है.
Photo: Amazon.in
तीनों ही पोर्टेबल AC पर स्टार BEE रेटिंग की डिटेल्स लिस्ट नहीं है. तीनों ही टावर कूलर की शेप में आते हैं. इन्हें छोटे से स्पेस में भी फिट किया जा सकेगा.
Photo: AI Generated