28 Sep 2025
Photo: AI Generated
Amazon-Flipkart सेल के दौरान स्मार्ट टीवी पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि जो लोग किराए के घरों या फ्लैट में रहते हैं वे अक्सर बड़ा टीवी खरीदने से परहेज करते हैं.
Photo: AI Generated
दरअसल, घर शिफ्टिंग के दौरान बड़े साइज में आने वाले स्मार्ट टीवी के खराब होने की आशंका ज्यादा रहती है. एक बड़े साइज का टीवी करीब 50-60 हजार रुपये में आता है.
Photo: AI Generated
मिनी प्रोजेक्टर को स्मार्ट टीवी की तुलना में कैरी करना आसान है. कॉम्पैक्ट साइज की वजह से काफी फायदा मिलता है.
Photo: AI Generated
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जारी सेल के दौरान मिनी प्रोजेक्टर को काफी सस्ते में घर लाया जा सकता है. मार्केट में मिनी प्रोजेक्टर के ढेरों ऑप्शन हैं.
Photo: AI Generated
5 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में कई ऑप्शन आते हैं. इसमें E GATE Atom, Punnkk HY300 Freestyle, WZATCO Yuva Go, आदि के नाम शामिल हैं.
Photo: AI Generated
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 2 हजार रुपये के मिनी प्रोजेक्टर मौजूद हैं, जिनकी कुछ सीमाएं हैं. 5 हजार रुपये की कीमत में आपको कुछ प्रोजेक्टर भी मिल जाएंगे.
Photo: AI Generated
E GATE Atom 3X नाम का एक मिनी प्रोजेक्टर ऐमेजॉन पर लिस्टेड हैं . इसकी कीमत 5,990 रुपये है. यह एक एंड्रॉयड प्रोजेक्टर है. इसमें 4K HDR का सपोर्ट दिया है.
Photo: Amazon.in
सेल के दौरान Lifelong का मिनी प्रोजेक्टर 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 250 रुपये का कूपन भी अवेलेबल है.
Photo: Amazon.in
एक अच्छा मिनी प्रोजेक्टर खरीदते समय उसमें कुछ बेसिक फीचर्स का ध्यान रखें. कनेक्टिविटी के लिए HDMI, ब्लूटूथ, वाईफाई आदि का सपोर्ट होना चाहिए.
Photo: AI Generated
प्रोजेक्टर का काम लाइट्स को इल्यूमिनेट करके दीवार या किसी पर्दे पर इमेज तैयार करता है. इसी का कॉम्पेक्ट वर्जन मिनी प्रोजेक्टर है.
Photo: AI Generated