दूसरी शादी के लिए तड़प रहे हैं युजवेंद्र चहल, तीसरी मम्मी बनीं रोड़ा!

7 oct 2025

Credit: Getty, ITG

शिखर धवन और युजवेंद्र चहल दोनों भारतीय क्रिकेट सेटअप से बाहर हैं. दोनों तलाकशुदा हैं और पर्सनल लाइफ में उतार-चढ़ाव झेल चुके हैं.

Credit: Getty, ITG

धवन ने 2012 में ऑस्ट्रेलियाई मूल की आयशा मुखर्जी से शादी की थी. लेकिन 2023 में उनका तलाक हो गया.

Credit: Getty, ITG

चहल ने 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी. लेकिन 2025 में तलाक हो गया. 

Credit: Getty, ITG

लेकिन दोनों को ही कॉमेडी और रील्स बनाने का शौक है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं.

credit: instagram (shikhardofficial) 

हाल ही में इंस्टाग्राम पर धवन और चहल ने अमरीश पुरी के डायलॉग पर मजेदार रील बनाई.

Credit: Getty, ITG

रील में धवन कहते हैं- ‘तेरी शादी भी करवा देंगे बेटा, पहले मेरी शादी तो हो जाए.’

Credit: Getty, ITG

इसपर चहल की प्रतिक्रिया और धवन की विदेशी गर्लफ्रेंड का कमेडिक अंदाज दर्शाया गया है. जिसमें चहल तीसरी मम्मी का जिक्र करते हैं.

Credit: Getty, ITG

वीडियो के कैप्शन में धवन ने लिखा- ‘एकबार फिर से दूल्हा बनने का मन है बेटा… तू रुक जा थोड़ा.’ वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

Credit: Getty, ITG