28 AUG 2025
Photo: instagram/@amybundhel
एशिया पैसेफिक पैडल कप 29 अगस्त से 31 अगस्त तक मलेशिया के सेलांगोर में खेला जाना है.
Photo: instagram/@amybundhel
इस टूर्नामेंट में अमरजोत कौर भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. अमरजोत का निकनेम एमी बुंदेल है.
Photo: instagram/@amybundhel
देखें वीडियो
Video: instagram/@amybundhel
बता दें कि अमरजोत कौर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की सौतेली बहन हैं.
Photo: instagram/@yuvisofficial
युवराज के पिता योगराज ने शबनम को तलाकर देकर पंजाबी एक्ट्रेस नीना बुंदेल से शादी की थी.
Photo: Getty Images
अमरजोत कौर नीना बुंदेल और योगराज की बेटी हैं. विक्टर सिंह अमरजोत के सगे भाई हैं. यानी युवराज सिंह रिश्ते में विक्टर और अमरजोत के सौतेले भाई लगते हैं.
Photo: instagram/@amybundhel
अमरजोत का जन्म 2002 में चंडीगढ़ में हुआ था. अमरजोत की युवराज सिंह के साथ अच्छी बॉन्डिंग है. युवराज कई बार सौतेली बहन के साथ फोटो शेयर कर चुके हैं.
Photo: instagram/@amybundhel
अमरजोत कौर जिस खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं, उस खेल को टेनिस और स्क्वैश का मिश्रण माना जाता है.
Photo: instagram/@amybundhel
पैडल स्पोट्स मुख्यतः डबल्स कैटेगरी में खेला जाता है. इसका कोर्ट 20 मीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा होता है. टेनिस की तुलना में इसका कोर्ट छोटा होता है.
Photo: instagram/@amybundhel
देखें वीडियो
Video: instagram/@amybundhel
कोर्ट चारों तरफ कांच या जाली से घिरा रहता है, जिसके चलते दीवार से टकराने के बाद भी गेंद खेल में बनी रहती है.
Photo: instagram/@amybundhel
अमरजोत पैडल स्पोर्ट्स के अलावा टेनिस में भी अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही हैं. अमरजोत पैडल स्पोर्ट्स में निंजा स्टील वॉरियर्स टीम के लिए शिरकत करती हैं.
Photo: instagram/@amybundhel
अमरजोत कौर एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. अमरजोत के इंस्टाग्रम अकाउंट पर 33 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Photo: instagram/@amybundhel