3 शादी, पत्नी WWE पहलवान...रोमांट‍िक है अंडरटेकर की लव स्टोरी, क्या ब‍िग बॉस में आएंगे?

18  SEP 2025 

WWE के स्टार रेसलर अंडरटेकर (मार्क कालावे) को लेकर चर्चा थी कि वो बिग बॉस के मौजूदा सीजन में नजर आ सकते हैं. 

Photo: instagram@/undertaker

हालांकि बिगबॉस के मेकर्स की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया, ना ही अंडरटेकर की ओर से कोई पुष्टि हुई. 

Photo: instagram@/undertaker

ऐसे में वो भारत में WWE के फैन्स के बीच चर्चा में आ गए थे, उनकी भारत में गजब की फैन फॉलोइंग रही है. 

Photo: instagram@/undertaker

डेडमैन के नाम से मशहूर 60 साल के अंडरटेकर ने साल 2020 में अपने WWE कर‍ियर का आख‍िरी मैच खेला था.  

Photo: instagram@/undertaker

वैसे अंडरटेकर ने तीन शादी की. उनकी वर्तमान पार्टनर मिशेल मैककूल संग उनकी लव स्टोरी बेहद खास रही. जो उनसे उम्र में 15 साल छोटी हैं. 

Photo: instagram@/mimicalacool

दोनों की मुलाकात 2000 में WWE में हुई थी, फ‍िर दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और 2010 में दोनों ने शादी की. 

Photo: instagram@/mimicalacool

म‍िशेल भी WWE रेसलर रह चुकी हैं. यह कपल सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर है. 

Photo: instagram@/mimicalacool

अंडरटेकर और मिशेल मैककूल की एक बेटी है, जिसका नाम कैया फेथ कालावे है. 

Photo: instagram@/mimicalacool

मिशेल मैककूल से पहले, अंडरटेकर की दो शादी हो चुकी थी. उनकी पहली शादी जोडी लिंन (1989-1999 से थी. और दूसरी शादी सारा कालावे (2000-2007) से थी.

Photo: instagram@/mimicalacool