18 SEP 2025
WWE के स्टार रेसलर अंडरटेकर (मार्क कालावे) को लेकर चर्चा थी कि वो बिग बॉस के मौजूदा सीजन में नजर आ सकते हैं.
Photo: instagram@/undertaker
हालांकि बिगबॉस के मेकर्स की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं आया, ना ही अंडरटेकर की ओर से कोई पुष्टि हुई.
Photo: instagram@/undertaker
ऐसे में वो भारत में WWE के फैन्स के बीच चर्चा में आ गए थे, उनकी भारत में गजब की फैन फॉलोइंग रही है.
Photo: instagram@/undertaker
डेडमैन के नाम से मशहूर 60 साल के अंडरटेकर ने साल 2020 में अपने WWE करियर का आखिरी मैच खेला था.
Photo: instagram@/undertaker
वैसे अंडरटेकर ने तीन शादी की. उनकी वर्तमान पार्टनर मिशेल मैककूल संग उनकी लव स्टोरी बेहद खास रही. जो उनसे उम्र में 15 साल छोटी हैं.
Photo: instagram@/mimicalacool
दोनों की मुलाकात 2000 में WWE में हुई थी, फिर दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदल गया और 2010 में दोनों ने शादी की.
Photo: instagram@/mimicalacool
मिशेल भी WWE रेसलर रह चुकी हैं. यह कपल सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर है.
Photo: instagram@/mimicalacool
अंडरटेकर और मिशेल मैककूल की एक बेटी है, जिसका नाम कैया फेथ कालावे है.
Photo: instagram@/mimicalacool
मिशेल मैककूल से पहले, अंडरटेकर की दो शादी हो चुकी थी. उनकी पहली शादी जोडी लिंन (1989-1999 से थी. और दूसरी शादी सारा कालावे (2000-2007) से थी.
Photo: instagram@/mimicalacool