31 Aug 2025
WWE की दुनिया में स्टेफनी मैकमैहन एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें उनके तीखे रवैये और गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता है.
Photo: Instagram/@stephaniemcmahon
'द बिलियन डॉलर प्रिंसेस' के नाम से मशहूर स्टेफनी मैकमैहन मशहूर रेसलर ट्रिपल एच की पत्नी हैं. वह एक अमेरिकन बिजनेसवुमेन और रिटायर्ड रेसलर है.
Photo: Instagram/@stephaniemcmahon
स्टेफनी को WWE के कई बड़े सुपरस्टार्स को लाइव टीवी पर थप्पड़ मारते हुए देखा गया है. जिसमें रोमन रेंस, द रॉक और बतिस्ता जैसे बडे़ रेसलर्स का नाम है.
Photo: Screengrab
आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन स्टेफनी का गुस्सा इतना तेज है कि उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को भी नहीं बख्शा.
Photo: Screengrab
वह गुस्से में अपने पति ट्रिपल एच, भाई शेन मैकमैहन, और यहां तक की पिता विंस मैकमैहन पर भी हाथ उठा चुकी हैं.
Photo: Screengrab
स्टेफनी के गुस्से का शिकार हॉल ऑफ फेमर्स भी हो चुके हैं. उन्होंने रिक फ्लेयर और पॉल हेमैन जैसी मशहूर हस्तियों को भी थप्पड़ मारे हैं.
Photo: Screengrab
इसके अलावा डॉल्फ जिगलर, डेनियल ब्रायन और बिग शो जैसे पूर्व सुपरस्टार्स भी उनके थप्पड़ का शिकार हो चुके हैं.
Photo: Instagram/@stephaniemcmahon
स्टेफनी मैकमैहन WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर हैं. उनका काम WWE के ब्रांड को दुनियाभर में मज़बूत बनाए रखना और उसका विस्तार करना है.
Photo: Instagram/@stephaniemcmahon