क्रिकेट के मैदान पर इस कपल का जलवा, अब तक जीते हैं 11 आईसीसी खिताब

15  OCT 2025

Credit: Getty

भारतीय टीम को ऑसट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं

वनडे सीरीज के लिए कंंगारू टीम का हिस्सा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी हैं. स्टार्क ने तीन आईसीसी खिताब जीता हुआ है.

स्टार्क 2015 के वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप (2021) में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पार्ट थे. वहीं 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने वाली टीम का भी वो हिस्सा रहे हैं.

मिचेल स्टार्क का हौसला अफजाई करने के लिए उनकी वाइफ एलिसा हीली भी अक्सर मौजूद रहती हैं.

आपको बता दें कि एलिसा हीली भी ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम के लिए क्रिकेट खेलती हैं.

एलिसा अब तक ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के साथ 6 टी20 वर्ल्ड कप और दो वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं.

यानी एलिसा हीली और मिचेल स्टार्क ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 11 आईसीसी खिताब जीते हैं.