टेम्बा बावुमा ने WTC मेस को बनाया 'बाजूका', जीत के बाद सेलिब्रेशन वायरल

15 June 2025

Credit: ICC/Getty iamges

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र (2023-25) का खिताब जीत लिया.

फाइनल में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

फाइनल में जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा ने WTC मेस (गदा) हासिल किया. फिर उन्होंने साथी खिलाड़ियों संग जश्न मनाया.

बावुमा का जश्न भी देखने लायक था. वो WTC मेस को बाजूका की तरह कंधे पर रखकर चारों ओर 'फायर' करते नजर आए.

बाजूका एक लंबी बंदूक होती है, जो नली (ट्यूब) के आकार की होती है. इसे कंधे पर रखा जाता है और इससे रॉकेट दागे जाते हैं.

देखें वीडियो

बावुमा ने इस सेलिब्रेशन के जरिए उन लोगों को जवाब दिया है, जो उनपर और उनकी टीम पर शक कर रहे थे.

बावुमा ने मैच के बाद कहा, 'एक टीम के तौर पर हमने खुद को फाइनल तक पहुचाया. कुछ लोगों को हमारे सफर पर शक था. कहा गया कि हमने कमजोर टीमों को हराकर यहां तक का सफर तय किया.'

टेम्बा बावुमा कहते हैं, 'यह जीत देशवासियों के लिए है. मुझे पूरा यकीन है कि हमारे देशवासी इस पल को खुलकर मना रहे होंगे.'