'इन्हें पब्लिसिटी चाहिए', मोहम्मद यूसुफ को भारतीय द‍िग्गज ने लताड़ा, बोले-गाल‍ियां देना...

17 Sept 2025

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ की कड़ी आलोचना की है. 

Photo: Getty

हाल ही में मोहम्मद यूसुफ को भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. 

Photo: Getty

14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीतने के बाद किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था.

Photo: Getty

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पोस्ट-मैच प्रजेंटेशन से बाहर हो गई. इस घटना के बाद मोहम्मद यूसुफ को सूर्यकुमार यादव के लिए अपमानजनक टिप्पणी की. 

Photo: Getty

यूसुफ ने भारत पर आरोप लगाया कि वह अंपायर का इस्तेमाल अपनी मर्जी से कर रहा है. इस आरोप के बाद भारत के पूर्व कप्तान मदन लाल ने यूसुफ को आड़े हाथों लिया.

Photo: Getty

मदन लाल ने एएनआई से बातचीत में कहा कि पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज के कमेंट्स और हरकतें सिर्फ पब्लिसिटी पाने का तरीका हैं.

Photo: Instagram/@madanlal1983

उन्होंने कहा, 'पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी ही टीम की कितनी आलोचना करते हैं. उनकी झुंझलाहट साफ दिखाई देती है.' 

Photo: Getty

'अब तो वे दूसरी टीम के खिलाड़ियों को गालियां देने लगे हैं. यह दिखाता है कि उनकी सोच कैसी है. किसी को गाली देना अच्छी बात नहीं है.'

Photo: Instagram/@madanlal1983

मदल लाल ने आगे कहा, 'मुझे लगता है हम उन्हें बेवजह चर्चा का टॉपिक बना रहे हैं. यही तो वे चाहते हैं, पब्लिसिटी.'

Photo: Instagram/@madanlal1983

उन्होंने कहा, 'सारे यूट्यूबर भारत के बारे में बात करके अपने व्यूज बढ़ाते हैं. उनकी यही हरकतें है. वो जितनी कड़वी बातें भारत के बारे में करेंगे, उतना उन्हें फायदा होगा.'

Photo: Getty

मोहम्मद यूसुफ के अंपायरिंग पर आरोप लगाने पर मदन लाल ने कहा कि अंपायर्स के लिए अब काम आसान हो गया है, DRS सिस्टम चल रहा है.

Photo: Instagram/@madanlal1983

उन्होंने कहा, 'आज के समय में किसी को शिकायत नहीं करनी चाहिए क्योंकि तकनीक मौजूद है. वे तकनीक का इस्तेमाल करते हैं और सच सामने आ जाता है.'

Photo: Instagram/@madanlal1983